
Rail accident: यूपी के कानपुर से प्रयागराज जा रही मालगाड़ी का इलेक्ट्रिक इंजन मानिकपुर के आउटर पर पटरी चेंज करते समय अचानक पटरी से उतर गया। जिसके बाद रेल महकमे में हड़कंप मच गया। घटना के तुरंत बाद विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया। हालांकि, इस घटना पर अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। राहत की बात यह है कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। मालगाड़ी कानपुर से प्रयागराज की ओर जा रही थी। मानिकपुर जंक्शन के आउटर पर जैसे ही पटरी बदली गई, मालगाड़ी का इंजन अचानक पटरी से उतर गया।
अभी नहीं आया आधिकारिक बयान
Rail accident: घटना के बाद रेल से जुड़े अधिकारी मीडिया से बातचीत करने से बच रहे हैं। किसी भी अधिकारी ने अब तक इस मामले में स्पष्ट जानकारी नहीं दी है। घटना के कारणों की जांच की जा रही है, लेकिन अधिकारी इस पर बोलने को तैयार नहीं हैं।
Updated on:
07 Sept 2024 11:54 am
Published on:
07 Sept 2024 11:53 am
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
