प्रयागराज

माघ मेला स्पेशल ट्रेनों को नहीं मिले यात्री, अब पौष पूर्णिमा पर नहीं चलाएगा विशेष ट्रेनें

श्रद्घालओं की कम संख्या को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे ने लिया फैसला

प्रयागराजJan 23, 2021 / 06:18 pm

रफतउद्दीन फरीद

trains run on track

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

प्रयागराज. माघ मेले में स्पेशल ट्रेनों को यात्री नहीं मिलने के चलते पूर्वोत्तर रेलवे माघ मेले के दूसरे पवित्र स्नान पौष पूर्णिमा पर कोई विशेष ट्रेन संचालित नहीं करेगा। रेलवे ने माघ मेले में श्रद्लुओं की संख्या और स्पेशल ट्रेनों में यात्रियों की कमी को देखते हुए किया है।


पूर्वोत्तर रेलवे ने माघ मेले में मकर संक्रांति के मौके पर वाराणसी के मंडुआडीह रेलवे स्टेशन से प्रयागराज के लिये दो ट्रेनें चलायी थीं। पर इनमें से एक ट्रेन में 18 और दूसरी में महज 11 यात्री ही सफर पर थे। यही नहीं मकर संक्रांति पर चलीं दूसरी ट्रेनें प्रयागराज से पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (मुगलसराय), सतना और कानपुर की स्पेशल ट्रेनें भी लगभग खाली गईं। हालांकि अब तक माघ मेले में श्रद्घालुओं की भारी संख्या होती है और ट्रेनें खचाखच भरी होती हैं।


मकर संक्रांति पर ट्रेन में यात्रियों की कमी को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे ने पौष पूर्णिमा पर घोषित ट्रेन नहीं चलाने का फैसला किया है। पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया है कि 27 जनवरी को चलने वाली 05153 मंडुआडीह-प्रयागराज रामबाग स्पेशल और 05152 प्रयागराज रामबाग मंडुआडीह स्पेशल ट्रेन निरस्त रहेगी।

Home / Prayagraj / माघ मेला स्पेशल ट्रेनों को नहीं मिले यात्री, अब पौष पूर्णिमा पर नहीं चलाएगा विशेष ट्रेनें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.