प्रयागराज

तस्वीरों में देखें, सपा को नहीं पछाड़ पा रही भाजपा, बीजेपी कार्यकर्ताओं में मची खलबली

5 Photos
Published: March 14, 2018 11:06:29 am
1/5

गोरखपुर फुलपुर उपचुनाव के लिए वोटों के गिनती का काम शुरू हो गया है। लगातार आ रहे नतीजों को देखकर बीजेपी की बेचैनी तेज होती जा रही है।

2/5

यह चुनाव इसलिए भी अहम है क्योंकि इन दोनों सीटों से बड़ा नाम जुड़ा हुआ है। गोरखपुर सीट से सीएम योगी आदित्यनाथ और फुलपुर सीट से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद की प्रतिष्ठा जुड़ी हुई है। गोरखपुर सीट से सीएम योगी जहां पांच बार सांसद रहे हैं वही फुलपुर से पहली बार के चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी के रूप में केशव मौर्या ने जीत हासिल की थी।

3/5

तीसरे रूझान में भी फुलपुर सीट पर सपा आगे चल रही है। जिसे लेकर बीजेपी की बेचैनी तेज हो गई है। इन दोनों ही सीटों को देश में अगले साल होने वाले चुनाव को लोकसभा चुनाव से पहले इस चुनाव परिणाम को सेमीफाइनल माना जा रहा है।

4/5

दूसरे रुझान में भी सपा बीजेपी से आगे चल रही है। अब तक सपा को 6744 व भाजपा को 4379 वोट मिले हैं। रिजल्ट को लेकर आए पहले रुझानों में सपा ने बीजेपी को पीछे छोड़ते हुए 1500 से अधिक की लीड ले ली थी।

5/5

पांच में से तीन विधानसभाओं में सपा आगे चल रही है। फ़ूलपुर सीट के सोरांव विधानसभा पर समाजवादी पार्टी के नागेन्द्र पटेल लगभग 1500 वोटों से आगे। यूपी की इन 2 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के परिणाम को लेकर जहा बीजेपी के लिए प्रतिष्ठा का सवाल माना जा रहा है वहीं ये सपा-बसपा गठबंधन का भविष्य भी तय करेगा।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.