प्रयागराज

यूपी में यहां सपा -भाजपा कार्यकर्ता आपस में भिड़ें, जमकर हुआ बवाल

स्थित संभालने में प्रशासन का छूटे पसीनें

प्रयागराजOct 22, 2019 / 03:31 pm

प्रसून पांडे

यूपी में यहां सपा -भाजपा कार्यकर्ता आपस में भिड़ें, जमकर हुआ बवाल

प्रयागराज | उत्तर प्रदेश में हुए उपचुनाव के दौरान राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं में जहां जीत हार का टकराव देखने को मिला तो वही हाथापाई भी जमकर हुई। बता दें कि प्रतापगढ़ के सदर विधानसभा के उपचुनाव में राजनैतिक दलों के अभिकर्ता और कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए।दिनभर फर्जी वोटिंग की खबरें जहां सुर्खियों में रही तो वहीं देर शाम सपा और भाजपा के कार्यकर्ताओं में जमकर लात घुसे चले।मतदान के दौरान शुरू हुए विवाद को देखते हुए मौके पर मौजूद पीठासीन अधिकारी ने विवाद करने वाले अभिकर्ताओं को बाहर निकाला और किसी तरीके से मामले को शांत कराया।

इसे भी पढ़े-चिन्मयानंद की बढ़ी मुश्किल, पीड़ित छात्रा ने हाइकोर्ट में दाखिल की अर्जी, की यह मांग

बता दें कि प्रतापगढ़ कोतवाली के के दहिलामऊ शुकुलपुर में वोटिंग खत्म होने के बाद भाजपा और सपा कार्यकर्ताओं के बीच फर्जी वोटिंग को लेकर जमकर विवाद हो गया।दोनों पक्षों में वाद विवाद इतना बढ़ा की मारपीट पर उतारू हो गए हालांकि समय पर पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाया और मामले को शांत कराया जानकारी के मुताबिक जिले के प्राथमिक विद्यालय अंतू में मतदान शुरू होने के एक घंटे बाद एक युवक के मतदान को लेकर एजेंट को पहचान के लिए बुलाया गया । अभिकर्ताओं ने उसे पहचानने से इंकार कर दिया। आपस में विवाद करने लगे इसके बाद पीठासीन अधिकारी ने सभी दलों के अभी कर्ताओं को बाहर बैठने का निर्देश दिया। जिससे उनमें आक्रोश रहा उपचुनाव के सबसे अधिक अंतू थाना क्षेत्र के पुरे परमेश्वर खैरा गौर बारी कटका समेत अन्य मतदान केंद्रों पर फर्जी वोटिंग की अफवाहें उड़ती रहीं और दिनभर अधिकारी हलकान रहे।


वही प्रदेश में जिन सीटों पर उपचुनाव हुए उनमें से प्रतापगढ़ संवेदनशील रहा। यहाँ के उपचुनाव पर प्रदेश भर की नजर है। आने वाला परिणाम कई दिग्गज राजनितिक घरानों के लिए उनका नया ठिकाना तय करेगा साथ ही बड़े पैमाने पर दल बदल भी होने की संभावनाएं है।वही भजापा के खेमे में राजकुमारी रत्नासिंह हैं तो सपा बगैर राजा भैया के समर्थन के लड़ रही है ।

Home / Prayagraj / यूपी में यहां सपा -भाजपा कार्यकर्ता आपस में भिड़ें, जमकर हुआ बवाल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.