प्रयागराज

जयाप्रदा की याचिका पर सपा सांसद आजम खां को नोटिस जारी, कोर्ट ने कहा…

कोर्ट ने पत्रावली को देखते हुए कहा कि प्रथम दृष्टया केस विचारणीय है और सभी विपक्षियों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

प्रयागराजJul 17, 2019 / 09:33 pm

Akhilesh Tripathi

प्रयागराज. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने रामपुर के सांसद मोहम्मद आजम खां व अन्य को नोटिस जारी की है। यह नोटिस बीजेपी प्रत्याशी जया प्रदा की चुनाव याचिका पर जारी की गयी है। याचिका की अगली सुनवाई 21 अगस्त को होगी। यह आदेश न्यायमूर्ति एस.डी. सिंह ने दिया है।
 

यह भी पढ़ें

बीजेपी की इस सांसद की बढ़ सकती है मुश्किल, चुनाव याचिका पर नोटिस जारी


याची अधिवक्ता के. आर. सिंह का कहना है कि याची ने दो आधारों पर आजम खां के चुनाव को चुनौती दी है। एक उन्होंने जौहर विश्वविद्यालय रामपुर के कुलाधिपति के लाभ के पद पर रहते हुए लोकसभा चुनाव लड़ा। कानून के तहत वे लाभ का पद रखते हुए चुनाव नहीं लड़ सकते । दूसरा आधार यह है कि उन्होंने धार्मिक आधार पर भावनायें भड़का कर वोट मांगा। इन दोनों आधारों पर चुनाव निरस्त किया जाय। कोर्ट ने पत्रावली को देखते हुए कहा कि प्रथम दृष्टया केस विचारणीय है और सभी विपक्षियों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
 

BY- Court Corrospondence

Home / Prayagraj / जयाप्रदा की याचिका पर सपा सांसद आजम खां को नोटिस जारी, कोर्ट ने कहा…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.