बस में हुई मौत
इस बात की सूचना पुलिस और सीनियर अफसरों को दी गई। आनन-फानन में उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें वहां मृत घोषित कर दिया। बता दें कि मृतक अनुराग शर्मा अभी लखनऊ कोर्ट की सुरक्षा में तैनात थे। अनुराग प्रयागराज क्राइम ब्रांच के साथ-साथ करेली और खुल्दाबाद थानों के प्रभारी भी रहे थे। हाल ही में उनका ट्रांसफर लखनऊ हुआ था। ऐसे में परिवार अभी प्रयागराज के खुल्दाबाद में रहता है। रविवार को उनकी छुट्टी होती है इसलिए वह अपने घर जा रहे थे।
मामले की जांच कर रही है पुलिस
इंस्पेक्टर की मौत पर अभी पुलिस अफसरों ने कोई जानकारी नहीं दी है। बताया जा रहा है कि सब इंस्पेक्टर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने वाली पुलिस द्वारा सभी एंगल से मौत की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस द्वारा कंडक्टर से भी पूछताछ की गई है इसके अलावा लखनऊ और प्रयागराज के बस स्टेशन पर लगे सीसीटीवी की भी पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।