प्रयागराज

यूपी बोर्ड- 10वीं और 12 वीं में 28 हजार नए छात्र पंजीकृत, संख्या पहुंची 51.55 लाख

यूपी बोर्ड की सत्र 2021-22 की दसवीं व बारहवीं की परीक्षा के लिए की संख्या बढ़कर अब 51.55 लाख हो गई है। वहीं दूसरी ओर कक्षा नौ और 11वीं में यह संख्या बढ़कर 58.53 लाख विद्यार्थियों ने पंजीकृत कराया है। यूपी बोर्ड ने परीक्षा की पंजीकरण की तारीख 20 नवम्बर तक बढ़ाई थी। इस दौरान 10 और 12वीं में 28 हजार नए छात्रों ने और 9 वीं, 11 वीं में नए 13 हजार छात्रों ने पंजीकृत हुए हैं।

प्रयागराजNov 22, 2021 / 01:03 pm

Sumit Yadav

प्रयागराज: यूपी बोर्ड की सत्र 2021-22 की दसवीं व बारहवीं की परीक्षा के लिए की संख्या बढ़कर अब 51.55 लाख हो गई है। वहीं दूसरी ओर कक्षा नौ और 11वीं में यह संख्या बढ़कर 58.53 लाख विद्यार्थियों ने पंजीकृत कराया है। यूपी बोर्ड ने परीक्षा की पंजीकरण की तारीख 20 नवम्बर तक बढ़ाई थी। इस दौरान 10 और 12वीं में 28 हजार नए छात्रों ने और 9 वीं, 11 वीं में नए 13 हजार छात्रों ने पंजीकृत हुए हैं।
कोविड के कारण बिना परीक्षा पास हुए थे छात्र

2021 में कोविड काल की वजह से बिना परीक्षा के छात्र- छात्राओं का परिणाम घोषित किया गया था। परिणाम में असन्तुष्ट छात्रों को अंक सुधारने के लिए परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया गया था। 16 नवम्बर को परीक्षा में जारी परीक्षा फल में हाईस्कूल में 3132 और इंटरमीडिएट में 7690 परीक्षार्थी असफल हो गए। इन अभ्यर्थियों को वर्ष 2022 की परीक्षा में मौका के लिए पंजीकरण की तिथि 20 नवम्बर तक बढ़ा दी गई थी। 8 नवम्बर को दसवीं व बारहवीं कर लिए कुल 5127743 और कक्षा नौ और 11 वी के लिए 5840608 विद्यार्थियों ने पंजीकृत कराया था। 20 नवम्बर अंतिम तिथि तक 28 हजार नए विद्यार्थियों ने पंजीकृत कराया है।
2022 में के लिए भरा है फार्म

2021 अंक सुधार परीक्षा में असफल हुए हाईस्कूल और इंटरमीडिएट अभ्यर्थियों ने 2022 की परीक्षा के लिए फिर फार्म भरे हैं। इसके अलावा 17 हराज ऐसे छात्र है जो परीक्षा परिणाम से अस्तुनष्ट थे जो 2022 की परीक्षा के लिए फार्म भरे हैं, जो अंक सुधार के लिए फार्म नहीं भर पाए थे।

Hindi News / Prayagraj / यूपी बोर्ड- 10वीं और 12 वीं में 28 हजार नए छात्र पंजीकृत, संख्या पहुंची 51.55 लाख

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.