Up rain Forecast: पूरे उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी के सितम से लोग काफी परेशान हैं। भारतीय मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र ने बताया है कि यह गर्मी और बढ़ेगी, अगले कई दिनों तक गर्मी अभी कम होने के आसार नहीं दिख रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले पांच दिनों में तापमान और उमस का कहर जारी रहेगा। वहीं मौसम विभाग के वैज्ञानिक डॉ. मोहम्मद दानिश ने बताया है कि तापमान अभी काफी ज्यादा रहेगा। अगले पांच दिनों तक हीट वेव को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के प्रभारी डॉ. दानिश ने आगे जानकारी दिया कि इस दौरान अधिकतम तापमान 47 तक पहुंच सकता है। इसके साथ ही बारिश और मॉनसून को लेकर भी डॉ. दानिश ने अपना अनुमान जारी किया है।
यूपी में 20 जून के बाद आएगा मॉनसून
डॉ. दानिश ने आगे बताया कि बे ऑफ बंगाल में जो दबाव की स्थिति बनी हुई है इसके चलते मॉनसून अभी बीच में ही रुका हुआ है। यह तब सक्रिय होगा जब पुरवा हवा चलने लगेगी और इस दौरान मॉनसून के बादल उत्तर प्रदेश में पहुंच जाएंगे। फिलहाल पूर्वी उत्तर प्रदेश में 20 जून तक हल्की फुल्की बारिश होने की संभावना है। जिससे उसे क्षेत्र में कुछ राहत गर्मी से लोगों को मिल सकती है। 20 जून के बाद मानसून यूपी में आने की संभावना जताई गई है और मानसून आते ही भारी वर्षा का दौर शुरू होगा।
Updated on:
15 Jun 2024 10:10 pm
Published on:
14 Jun 2024 07:43 am