scriptUP rain Update: 24 घंटे में प्रदेश के 68 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, IMD ने की भविष्यवाणी | UP Rain Update: Warning of heavy rain in 68 districts of the state in 24 hours, IMD predicted | Patrika News
प्रयागराज

UP rain Update: 24 घंटे में प्रदेश के 68 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, IMD ने की भविष्यवाणी

UP Rain Update: अभी अभी भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने प्रदेश भर में बारिश को लेकर लेटेस्ट अपडेट जारी किया है। इस Weather Update के मुताबिक यूपी के सिर्फ 7 जिलों को छोड़ कर आने वाले 24 घंटे में बाकी के 68 जिलों में भारी बारिश होने की पूरी संभावना जताई गई है।

प्रयागराजJul 20, 2024 / 05:05 am

Krishna Rai

Bolts of Lightning caught at the end of the road.

UP rain Update: उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में कहीं धीमी तो कहीं तेज बारिश का सिलसिला चल रहा है। वहीं दिल्ली से सटा एनसीआर का इलाका बारिश के लिए तरसता नजर आ रहा है। इस बीच भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने प्रदेशभर में बारिश को लेकर लेटेस्ट अपडेट जारी किया है। इसके मुताबिक यूपी के सिर्फ 7 जिलों को छोड़ दिया तो आने वाले 24 घंटे में बारी के 68 जिलों में बारिश होने की पूरी संभावना नजर आ रही है।
वो जिले जिनमें एक या दो जगहों पर होगी भारी बारिश होगी
मथुरा, अलीगढ़, हाथरस, आगरा, कांशीरामनगर, एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, फर्रुखाबाद, कन्नौज, हरदोई, औरैया,जालौन, झांसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, सीतापुर, बाराबंकी, रायबरेली, फतेहपुर, कौशांबी, प्रयागराज, अमेठी, अयोध्या, बस्ती, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, संतकबीर नगर, गोरखपुर, आजमगढ़, मऊ, देवरिया और बलिया में एक या दो जगहों पर बारिश हो सकती है।
उन जिलों की सूची जहां कुछ जगहों पर हो सकती है बारिश
सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरगर, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बिजनौर, मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, मुरादाबाद, ज्योतिबा फुले नगर, संभल, रामपुर, बदायूं, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुरखीरी, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, बांदा, चित्रकूट।

Hindi News / Prayagraj / UP rain Update: 24 घंटे में प्रदेश के 68 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, IMD ने की भविष्यवाणी

ट्रेंडिंग वीडियो