school closed: उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव के लिए 20 नवंबर को वोट डाले जाने हैं। इसे देखते हुए सार्वजनिक छुट्टी की घोषणा की गई है। इस दिशा में सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिया है कि ऐसे कर्मचारी जिनकी इस उपचुनाव में ड्यूटी लगी है, सभी को उस दिन सामान्य कार्यों से अलग रखा जाए। जिससे कि वे मतदान को पूरा करा सकें।
बता दें कि 20 नवंबर को यूपी के सभी स्कूल बंद नहीं रहेंगे। स्कूल केवल उन्हीं जिलों में बंद रहेंगे जहां कि चुनाव है। जिन जिलों में छुट्टी रहेगी उनमें अंबेडकरनगर, मैनपुरी,मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, मिर्जापुर, कानपुर शहर, अलीगढ़, प्रयागराज और मुरादाबाद में शामिल हैं।
मीरापुर, कुंदरकी , गाजियाबाद, खैर, करहल, सीसामऊ , फूलपुर, कटेहरी और मझवां सीटों पर चुनाव होना है। चुनाव का परिणाम 23 नवंबर को घोषित किया जाएगा।