प्रयागराज

किसान पिता को फोन लगाकर बोली यूपी की टापर बेटी, पापा मैने 28 साल का रिकार्ड तोड़ दिया, भर आई पिता की आंखे

UP Board Result 2018 : किसान पिता को फोन लगाकर बोली यूपी की टापर बेटी, पापा मैने टाप कर 28 साल का रिकार्ड तोड़

प्रयागराजApr 30, 2018 / 03:20 pm

Ashish Shukla

किसान पिता को फोन लगाकर बोली यूपी की टापर बेटी, पापा मैने 28 साल का रिकार्ड तोड़ दिया, भर आई पिता की आंखे

इलाहाबाद. जैसे ही यूपी बोर्ड का रिजल्ट आया एक और किसान की बेटी आसमान को छू लिया। इलाहाबाद शहर के सलोरी इलाके में रहने वाली अंजली वर्मा ने हाईस्कूल की परीक्षा में पहला स्थान हासिल कर पूरे प्रदेश में शहर का नाम बढ़ा दिया। इतना ही नहीं इस परिणाम से उसने अपने पिता को सबसे बड़ी खूशी दी। जो अंबेडकरनगर जिले में रहकर खेती किसानी का काम कर बेटी को आगे बढ़ने का दिन रात आशीर्वाद देते हैं। बोर्ड के अधिकारियों की प्रेस कांफ्रेस चल रही थी। किसी ने टीवी देकर अंजली के घर वालों का इस बात की जानकारी दी। तुरंत अँजली के दो भाई और मां ने टीवी चालू किया तो अंजली का नाम शीर्ष पर था।
अब अंजली टॅाप कर चुकी थी। अंजली के स्कूल वालों ने उसे इस बात की जानकारी पहले ही दे दी थी कि इलाहाबाद शहर में पिछले 28 साल में कोई विद्यार्थी टाप न कर सका। ऐसे में अंजली के मन में ये रिकार्ड तोड़ने की ललक पहले से थी। उसने अपने पापा से कहा था कि पापा मैं यूपी में टॅाप करना चाहती हूं। पापा को बेटी के इस सपने पर नाज था। इधर परिणाम आते ही अंजली ने अपने किसान पिता को फोन लगाया फोन पर पापा कि आवाज थी। और अंजली की आवाज में पास होने की बेइंहां खुशी अंजली के बड़े भाई जो सिविल की तैयारी करते हैं उन्होने बताया कि पापा को अंजली ने फोन कर कहा कि पापा मैने यूपी टाप कर दिया और हां पापा आपकी बेटी ने 28 साल बाद टापर बन पुराना रिकार्ड तोड़ दिया। भाई बताते हैं कि उधर से पापा का गला खुशी से रूंध गया। उन्होने बेटी को हमेशा आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया
बतादें अंजली की मां चक्रवर्ती वर्मा अंबेडकरनगर की प्राथमिक विद्यालय में अध्यापिका है अंजलि अपने दो बड़े भाइयों के साथ इलाहाबाद के सलोरी स्थित इलाके में रहती है दोनों बड़े भाई सिविल सर्विसेज की तैयारी करते हैं और वह यहीं रह कर अपने भाइयों के साथ पढ़ाई कर रही थी पत्रिका से बातचीत में अंजलि ने बताया कि वह इंजीनियर बनना चाहती है। पिता अंबेडकर नगर जिले के गांव में रहकर खेती किसानी का काम करते हैं।

Home / Prayagraj / किसान पिता को फोन लगाकर बोली यूपी की टापर बेटी, पापा मैने 28 साल का रिकार्ड तोड़ दिया, भर आई पिता की आंखे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.