
UPPSC Protest: प्रयागराज में लोक सेवा आयोग कार्यालय के सामने छात्रों का प्रदर्शन दूसरे दिन मंगलवार को भी जारी है। यही नहीं आक्रोशित छात्रों ने आयोग के मेन गेट पर कालिख से 'लूट सेवा आयोग' लिख दिया। आयोग के अध्यक्ष संजय श्रीनेत की शव यात्रा निकाली। पुलिस यह सब देखती रही। छात्रों के प्रदर्शन में शामिल होने जा रहे पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
यूपी की सियासत में भी गरमी(UPPSC Protest)
छात्रों के प्रदर्शन पर सियासत भी तेज हो गई है। डिप्टी सीएम केशव मौर्य छात्रों के समर्थन में उतर आए। कहा- अधिकारी छात्रों की मांगों को संवेदनशीलता से सुनें और जल्द समाधान निकालें। सुनिश्चित करें कि छात्रों का कीमती समय आंदोलन में नहीं, एग्जाम की तैयारी में लगे।
वहीं, अखिलेश यादव ने कहा- योगी बनाम प्रतियोगी छात्र जैसा माहौल है। भाजपा के पतन में ही छात्रों का उत्थान है। भाजपा और नौकरी में विरोधाभासी संबंध है। जब भाजपा जाएगी, तभी नौकरी आएगी। अब क्या भाजपा सरकार छात्रों के हॉस्टल या लॉज पर बुलडोजर चलाएगी।
इससे पहले सोमवार आधी रात कमिश्नर, DM प्रयागराज और आयोग के बीच हुई बैठक बेनतीजा रही। आयोग ने रात में बयान जारी किया। कहा- आयोग और सरकार ने छात्रों के भविष्य को देखते हुए दो पालियों में परीक्षा का निर्णय लिया है। कुछ लोग छात्रों को बरगला रहे हैं।
Published on:
12 Nov 2024 04:22 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
