प्रयागराज

UPPSC : प्रयागराज में बवाल, सुरक्षा बलों से भिड़े प्रतियोगी छात्र, पथराव

पुलिस ने हालात बिगड़ने पर भांजी लाठियां, कई छात्र घायल

प्रयागराजMay 31, 2019 / 02:32 pm

अभिषेक श्रीवास्तव

UPPSC : प्रयागराज में बवाल, सुरक्षा बलों से भिड़े प्रतियोगी छात्र, पथराव

प्रयागराज. यूपी पब्लिक सर्विस कमीशन का विवाद गहराता जा रहा है। पीसीएस-18 की मेंस परीक्षा स्थगित होने के बाद छात्रों का आक्रोश शुक्रवार को चरम पर पहुंच गया। यूपी लोक सेवा आयोग के बाहर प्रदर्शन कर रहे छात्र उग्र हो गए और उन्होंने पुलिस और सुरक्षा बलों पर पथराव कर दिया, जिससे हालात बिगड़ गए। छात्र मामले की सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे। बवाल बढ़ता देख सुरक्षाकर्मियों ने भी लाठीचार्ज कर दिया। पथराव और लाठीचार्ज में कई छात्रों को चोट आई है। प्रशासन ने हालात को देखते हुए धारा 144 लागू कर दिया है। साथ ही प्रतियोगी छात्रों को चेतावनी दी है कि वह एक स्थान पर एकत्र नहीं हों, अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
 

दरअसल, उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग विवाद की शुरूआत पर्चा आउट होने पर हुई, मामले में छात्रों ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दायर की। गुरुवार को वाराणसी क्राइम ब्रांच ने परीक्षा नियंत्रक अंजू कटियार को गिरफ्तार कर वाराणसी न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया। मामले में छात्र पहले से ही नाराज चल रहे थे। शुक्रवार को दर्जनों की संख्या छात्र यूपीएससी के मुख्य द्वार पर एकत्र होकर आयोग में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। देखते ही देखते प्रदर्शन उग्र हो गया और छात्रों ने पथराव शुरू कर दिया।
छात्रों को तितर-बितर करने को भांजी लाठियां


छात्रों के उग्र रूप को देखते हुए पुलिस और सुरक्षा बलों के जवानों ने लाठियां भाजनी शुरू कर दी। साथ ही पूरे इलाके को पेट्रोलिंग कर खाली कराया। प्रशासन ने धारा 144 लागू कर दी है। साथ ही हिदायत दी है कि छात्र कहीं एकत्र न हों। बवाल को देखते हुए आसपास के इलाके की दुकानें बंद करा दी गईं।
UPPSC : प्रयागराज में बवाल, सुरक्षा बलों से भिड़े प्रतियोगी छात्र, पथराव
यह है मामला


दरअसल, पेपर लीक प्रकरण से विवादों में घिरे यूपी पब्लिक सर्विस कमीशन ने गुरूवार को बड़ा कदम उठाते हुए पीसीएस -2018 की मेंस की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था। यह परीक्षाएं सत्रह से इक्कीस जून तक होनी थीं। मामले में वाराणसी के एसपी क्राइम ज्ञानेंद्र और क्राइम ब्रांच प्रभारी विक्रम सिंह ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा नियंत्रक, सचिव अंजू लता कटियार को हिरासत में लिया, जिसके बाद उनकी पेशी वाराणसी भ्रष्टाचार निवारण कोर्ट के जज लालचंद के आवास पर हुई, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। परीक्षाएं क्यों टाली गईं, फिलहाल कमीशन के पास इसका कोई जवाब नहीं है। आशंका जताई जा रही है कि एलटी ग्रेड भर्ती परीक्षा के पेपर लीक प्रकरण में परीक्षा नियंत्रक अंजू कटियार के खिलाफ केस दर्ज होने और प्रिंटिंग प्रेस संचालक की गिरफ्तारी के बाद मचे कोहराम से बचने के लिए कमीशन ने बैकफुट पर आते हुए यह कदम उठाया है।

Home / Prayagraj / UPPSC : प्रयागराज में बवाल, सुरक्षा बलों से भिड़े प्रतियोगी छात्र, पथराव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.