scriptPregnancy care tips when you go out alone | गर्भावस्था में अकेले घूमने जाएं लेकिन सावधानी के साथ | Patrika News

गर्भावस्था में अकेले घूमने जाएं लेकिन सावधानी के साथ

locationजयपुरPublished: Dec 01, 2017 04:17:19 pm

गर्भवती अकेले यात्रा पर निकलने तो निश्चित ही उसकी सुरक्षा सर्वोपरि होती है। ऐसे में कुछ खास उपाय अपनाने होंगे।

Pregnancy care tips
Pregnancy care tips

गर्भवती होने पर एक महिला को अपनी जीवनशैली में कई बदलाव करने की जरूरत पड़ती है और उसे अपनी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखना होता है। ऐसे में अकेले सफर करने या यात्रा पर निकल जाने की योजना हो तो उसे कुछ महीनों के लिए टालने के अलावा उसके पास और कोई रास्ता नहीं बचता और वह अपना मन मार कर रह जाती है। वहीं इसका एक सकारात्मक पहलू यह भी है कि गर्भावस्था यात्रा के लिए सबसे अच्छा वक्त होता है क्योंकि पूरी दुनिया में गर्भवती स्त्री के साथ नरमी से पेश आया जाता है लेकिन इसका यह मतलब कतई नहीं है कि आप लापरवाही के साथ अपनी सुरक्षा को ताक पर रखकर अकेली ही किसी ट्रिप पर निकल जाएं। सुरक्षित और मजेदार यात्रा के लिए कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.