scriptRisks to conceive in older age | ज्यादा उम्र में गर्भवती होने से बेटियों के बांझ होने का खतरा | Patrika News

ज्यादा उम्र में गर्भवती होने से बेटियों के बांझ होने का खतरा

Published: Dec 11, 2017 10:42:29 am

ज्यादा उम्र में गर्भवती होने से बेटियों के बांझ होने का खतरा, इस तरह रखें ध्यान

pregnancy image
न्यूयार्क, 10 दिसंबर (आईएएनएस)। महिलाओं का अधिक उम्र में गर्भधारण उनकी
संतान के रूप में जन्मीं बेटियों की प्रजनन क्षमता के लिए नुकसानदेह हो सकता
है। एक शोध में बताया गया है कि जो महिलाएं देर से मां बनती हैं, उनकी बेटियों
में प्रजनन क्षमता प्रभावित होने का जोखिम ज्यादा रहता है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.