ज्यादा उम्र में गर्भवती होने से बेटियों के बांझ होने का खतरा
Published: Dec 11, 2017 10:42:29 am
ज्यादा उम्र में गर्भवती होने से बेटियों के बांझ होने का खतरा, इस तरह रखें ध्यान
न्यूयार्क, 10 दिसंबर (आईएएनएस)। महिलाओं का अधिक उम्र में गर्भधारण उनकी
संतान के रूप में जन्मीं बेटियों की प्रजनन क्षमता के लिए नुकसानदेह हो सकता
है। एक शोध में बताया गया है कि जो महिलाएं देर से मां बनती हैं, उनकी बेटियों
में प्रजनन क्षमता प्रभावित होने का जोखिम ज्यादा रहता है।