scriptViagra tablet and pregnancy effects in Hindi | नपुुुुंसकता दूर करने वाली दवा वियाग्रा को लेकर नया खुलासा | Patrika News

नपुुुुंसकता दूर करने वाली दवा वियाग्रा को लेकर नया खुलासा

locationजयपुरPublished: Dec 10, 2017 12:06:47 pm

वियाग्रा ब्रांड नाम के तहत बेची जाने वाली दवा सिल्डनाफिल रक्त वाहिकाओं को आराम पहुंचाता है और इसे कई सालों से पुरुषों के...

Viagra tablet effects
Viagra tablet effects

नपुंसकता दूर करने वाली दवा ‘वियाग्रा’ गर्भ में शिशुओं को प्रभावित करने वाली गंभीर विकास जटिलताओं को रोकने में प्रभावी नहीं है। एक शोध से यह जानकारी मिली है।

भ्रूण विकास निग्रह, जिसे सामान्य तौर पर अंतर-गर्भाशय वृद्धि अवरोध (आईयूजीआर) कहा जाता है, यह एक जटिल गर्भावस्था की स्थिति है, जिसमें शिशु सामान्य वजन जितना नहीं बढ़ पाता है। यह स्थिति तब पैदा होती है, जब गर्भनाल अपने अंदर रक्त के कमजोर प्रवाह के कारण सही तरीके से विकसित नहीं हो पाता है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.