प्रोजेक्ट रिव्यूज

ऑफिस स्पेस की मांग में आई भारी कमी

ऑफिस स्पेस के मार्केट में भारी गिरावट आई है, इस साल की पहले क्वार्टर
में ऑफिस स्‍पेस की मांग में कमी आई है

Apr 17, 2015 / 01:25 pm

सुभेश शर्मा

नई दिल्‍ली। ऑफिस स्पेस के मार्केट में भारी गिरावट आई है। इस साल की पहले क्वार्टर में ऑफिस स्‍पेस की मांग में कमी आई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक यह कमी कारपोरेट्स द्वारा देरी से निर्णय लेने के कारण आई है। साथ ही माना जा रहा है कि आने वाले क्वार्टर में मांग में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।

रिपोर्ट के अनुसार पिछले साल पहले क्वार्टर (जनवरी से मार्च) में 14.61 लाख वर्ग फुट ऑफिस स्‍पेस लीज पर लिया गया था। लेकिन इस साल पहले क्वार्टर में महज 6.26 वर्ग फुट ऑफिस स्‍पेस ही लीज पर लिया गया। ये दिखलाता है कि इसमें तकरीबन 60 फीसद की कमी आई है।

गौर करने वाली बात है कि मांग में भारी कमी के बावजूद एनसीआर के अलावा दूसरे शहरों में ऑफिस स्‍पेस के उपयोग में बढ़ोतरी हुई है। आईटी हब के रूप में फेमस चैन्‍नई, बेंगलुरू जैसे शहरों में यह तेजी से बढ़ा है, जबकि बेंगलुरू में तो पिछले साल की पहले क्वार्टर के मुकाबले इस साल छह गुणा अधिक वृद्धि हुई है।

Home / Real Estate Budget / Project Review / ऑफिस स्पेस की मांग में आई भारी कमी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.