scriptईमानदारी से करें कर्तव्य का निर्वहन-भट्ट | CISF convocation ceremony | Patrika News

ईमानदारी से करें कर्तव्य का निर्वहन-भट्ट

locationजयपुरPublished: Feb 05, 2016 08:29:00 am

Submitted by:

Abhishek Pareek

आरक्षक ड्यूटी के दौरान पूरी ईमानदारी व तत्परता के साथ अपने कर्तव्यों का
निर्वहन करें। यह बात पुलिस महानिदेशक मनोज भट्ट ने कही।

आरक्षक ड्यूटी के दौरान पूरी ईमानदारी व तत्परता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। यह बात पुलिस महानिदेशक मनोज भट्ट ने गुरुवार को सीआईएसएफ बल के 54वें सीटी व जीडी बैच कांस्टेबल के दीक्षान्त समारोह में मुख्य अतिथि के तौर कही।

उन्होंने कहा कि आरक्षकों को हमेशा ऐसा काम करना होगा, जिससे कि बल की प्रतिष्ठा ओर बढ़े। बेहतर प्रतिष्ठा का ही परिणाम ही कि बल को आज महत्वपूर्ण सरकारी व निजी संस्थाओं की सुरक्षा व संरक्षण की जिम्मेदारी सौंपी गई है। डीआईजी एस. के मल्लिक ने आरक्षकों की ओर से प्राप्त किए प्रशिक्षण की प्रक्रिया की जानकारी दी। उन्होंने आरक्षकों से बेहतर कार्य करने को कहा।

इससे पहले मुख्य अतिथि ने परेड का निरीक्षण कर सलामी ली। प्रशिक्षणकाल के दौरान विभिन्न क्षेत्र में अव्वल रहे आरक्षकों को पुरस्कृत किया गया। इनमें बेस्ट फायरिंग में अशोक कुमार, ऑल राउण्डर बेस्ट में प्रियो कुमार, आउटडोर बेस्ट में अमृतपाल सिंह, इण्डोर बेस्ट में डी. सी. तुकाराम व परेड कमाण्डर के रूप में अमित कुमार को पुरस्कृत किया। आरक्षकों की ओर से विभिन्न साहसिक प्रदर्शन किए गए।

यह भी रहे मौजूद
सीआईएसएफ में आयोजित दीक्षांत समारोह में पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारी भी उपस्थित रहे। इनमें अजमेर रेंज आईजी मालिनी अग्रवाल, टोंक एसपी दीपक कुमार, भीलवाड़ा एसपी हरिमोहन शर्मा, एसडीओ मनोज कुमार, सीआईएसएफ केपूर्व डीआईजी अलकेश भटनागर, पुलिस वृत्ताधिकारी बुद्धिराम परेवा आदि अधिकारी उपस्थित थे। इधर पुलिस महानिदेशक मनोज भट्ट के देवली सीआईएसएफ दौरे को लेकर क्षेत्र का पुलिस प्रशासन गुरुवार को चाक-चौबंद रहा। पुलिस थानों से लेकर अधिकारी व पुलिसकर्मी सतर्क रहे। इस दौरान टोंक के अलावा भीलवाड़ा जिले के पुलिस अधिकारी भी देवली में मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो