गिफ्ट नहीं, कैश डिस्काउंट को दें तवज्जो, त्योहारी सीजन में प्रॉपर्टी की खरीदारी
Published: Oct 01, 2017 02:00:36 pm
आप डवलपर से मोलतोल कर प्रति वर्ग 50 से 100 रुपए भी कीमत कम करा लेते हैं तो आप अधिक फायदे में रहेंगे
अगर आप नवरात्र में अपनी पसंद का आशियाना नहीं खरीद पाएं हैं तो आपके लिए मौके खत्म नहीं हुए हैं। प्रॉपर्टी बाजार में न तो ऑफर्स खत्म हुए हैं न ही अच्छी प्रॉपर्टी। आप धनतेरस या दिवाली के शुभ मुर्हत तक अपनी बजट में प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं। अभी से आपके पास काफी समय है। इस अवसर का फायदा उठाकर आप सही प्रॉपर्टी के चुनाव के साथ अच्छी डील हासिल करने में इस्तेमाल कर सकते हैं।