बॉलीवुड में 'रंगभेद' पर बोले नवाजुद्दीन सिद्दीकी-"काला हूं इसलिए गोरे लोगों के साथ काम नहीं मिला"
Published: Jul 18, 2017 01:24:26 pm
नवाजुद्दीन सिद्दीकी बॉलीवुड के उन चुुनिंदा कलाकारों में से है जिनकी एक्टिंग का लोहा सब मानते है। हाल में नवाज ने रंगभेद जैसे मुद्दे पर बोलते हुए काफी अच्छी और चुभने वाली बात कही है। नवाजुद्दीन की यह बात उन सबके मुंह पर भी एक कड़ा तमाचा है,जो रंगभेद को बढ़ावा देते है।
बॉलीवुड एक ग्लैमर इंडस्ट्री है, यहां एक्टर बनने के लिए एक्टिंग से ज्यादा जरुरी है एक्टर जैसा दिखना। बॉलीवुड में एक एक्टर के लिए सिक्स पैक ऐब्स होना, लंबा-चौड़ा होना, हैंडमस होना और गोरा होना कितना जरूरी है, इसकी अहमियत सिर्फ वहीं इंसान जानता है, जिसके पास ये सब नहीं है..जो इस फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक आउटसाइडर हो।