scriptघर खरीदने के लिए ऐसे करें प्लानिंग | How to arrange funds before buying a house | Patrika News

घर खरीदने के लिए ऐसे करें प्लानिंग

Published: Jul 07, 2016 02:15:00 pm

अगर आप भी घर खरीदने की सोच रहे हैं तो यह टिप्स आपकी भी बहुत मदद कर सकती हैं

monsoon effect, loose more, money, home, sweet hom

monsoon effect, loose more, money, home, sweet home, development, inflation, sagar hindi news, madhya pradesh news in hindi

जयपुर। अक्सर लोगों की शिकायत होती है कि उनकी आय कम है, इसलिए वे घर नहीं खरीद पा रहे हैं। लेकिन, यह वैध कारण नहीं है। इसकी वजह आय, खर्च और बचत का सामंजस्य नहीं बिठा पाना है।

मेरा नाम धमेंद्र चौधरी है और मंथली इनकम 30 हजार रुपए है। मैं 20 लाख रुपए बजट में एक 1बीएचके फ्लैट खरीदना चाहता हूं। मेरे पास सेविंग नहीं है, जिससे डाउन पेमेंट दूं।

सवाल…
मेरा पहला सवाल…
घर खरीदने के लिए डाउन पेमेंट का प्रबंध करने के लिए बचत कैसे करूं?

मेरा दूसरा सवाल…
कहां इन्वेस्ट करूं जिससे ज्यादा रिटर्न मिले?

जवाब…

पैसा इकट्ठा करने के लिए सबसे पहले इनकम और खर्चों का बजट बनाएं और फालतू खर्चों में कटौती करें। फिर एक फाइनेंशियल गोल तय करें और रेगुलर निवेश की शुरुआत करें। निवेश में कैलकुलेटेड रिस्क लें। ज्यादा रिटर्न के लिए पीपीएफ, एफडी, इक्विटी और म्युचुअल फंड में निवेश करें।

ट्रेंडिंग वीडियो