Pune Cyber Crime News: 78 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक ने पुणे पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
Maharashtra Pune Accident: पुणे जिले से सामने आया है, जहां लापरवाही से वाहन चलाने से तीन लोगों की जान चली गई है। यह दुर्भाग्यपूर्ण हादसा बेल्हा-जेजुरी हाईवे (Belha Jejuri Highway Accident) पर हुआ है। मृतकों में मां-बेटे भी शामिल है।
Pune-Bangalore Highway Accident: सतारा जिले में एक भीषण सड़क हादसे में दो महिलों की मौत हो गई है। यह दर्दनाक हादसा पुणे-बेंगलुरू हाईवे पर सतारा में खंबाटकी सुरंग के पास हुआ है।
Indrayani River Toxic Foam: इंद्रायणी नदी पर रासायनिक पानी का झाग बन गया है। इससे स्पष्ट हो गया है कि नदी भारी प्रदूषित हो चुकी है। नदी की इस दयनीय स्थिति पर लोग चिंता जता रहे है।
Hindu Rashtra Sena Leader Dhananjay Desai Acquitted: बचाव पक्ष ने कहा कि आईटी इंजिनियर मोहसिन शेख की हत्या और उसके तुरंत बाद हुए दंगों में ‘हिंदू राष्ट्र सेना’ के नेता धनंजय देसाई की कोई भूमिका नहीं थी।
Pune Bibwewadi News: शिकायतकर्ता महिला का पति सोलापुर (Solapur) जिले के माढा तालुका (Madha Taluka) का रहने वाला है। वह एचआईवी से संक्रमित है। इसलिए उसकी पत्नी उससे अलग रहती थी।
Pune Latest News: मनसे प्रमुख राज ठाकरे आज से पुणे दौरे पर जा रहे है। वह कुछ निजी कार्यक्रमों में शामिल होंगे। राज ठाकरे अपने दो दिवसीय पुणे दौरे के दौरान कसबा और चिंचवड उपचुनाव में मनसे की भूमिका को तय करने को लेकर मंथन बैठक कर सकते है।
Eknath Shinde Sharad Pawar in Pune: पुणे में एक कार्यक्रम के दौरान जब शरद पवार का भाषण चल रहा था तो मंच पर मौजूद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व रांकपा नेता अजित पवार के बीच चल रही चर्चा ने सबका ध्यान खींचा।
Pune Accident News: डंपर की टक्कर इतनी तेज थी कि स्कूटर सवार युवक उछलकर दूर जा गिरा और बुरी तरह जख्मी हो गया। चश्मदीदों ने बताया कि पीड़ित ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था।
केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने कहा, “यह सच है कि वर्तमान में विभिन्न विकसित देश मंदी का सामना कर रहे हैं। देश में जून के बाद मंदी आने की आशंका जताई जा रही है।