पुणे

सहायक पुलिस अधिकारी पर पत्नी ने दर्ज कराया रेप का केस

पीड़िता का आरोप है कि नदाफ अब तक तीन से ज्यादा महिलाओं को अपनी हवस का शिकार बना चुका है…

पुणेSep 22, 2018 / 07:08 pm

Prateek

file photo

(पत्रिका ब्यूरो,मुंबई): महाराष्ट्र में एक पुलिस अधिकारी पर उनकी ही पत्नी ने रेप का आरोप लगाने के अलावा 6 बार जबरन गर्भपात कराने का भी आरोप जड़ा है। राज्य के पालघर के नालासोपारा पुलिस थाने में इरफान इब्राहिम नदाफ नामक सहायक पुलिस अधिकारी पर उनकी ही 29 वर्षीय महिला कांस्टेबल पत्नी ने शनिवार को बलात्कार का मामला दर्ज करवाया है। पीड़ित महिला कांस्टेबल ने बताया कि उनकी मुलाकात साल 2012 में इरफान नदाफ सहायक पुलिस निरक्षक से अलीबाग में इलेक्शन पुलिस बंदोबस्त के दौरान हुई। फिर दोनों में नजदीकियां इतनी बढ़ गईं कि शादी से पहले ही पीड़ित महिला को इरफान नदाफ ने गर्भवती कर दिया। उसके बाद महिला ने शादी का प्रस्ताव रखा। 2014 में 9 महीने की गर्भवती हालत में पीड़ित महिला से सहायक पुलिस निरक्षक इरफान नदाफ ने शादी रचाई।


आरोप है कि शादी के बाद इरफान नदाफ के परिवार वाले पीड़िता को मानसिक तौर पर टॉर्चर करने लगे और साथ ही पीड़िता को हिंदू से मुस्लिम धर्मान्तरण भी करवाया। इसके बाद इरफान नदाफ और उसके परिवार वालों ने मिलकर पीड़ित का 6 बार गर्भपात करवाया। आगे चलकर 2016 में सहायक पुलिस निरीक्षक इरफान नदाफ ने अपनी 29 वर्षीय पत्नी के खिलाफ कोर्ट में तलाक का केस दर्ज कराया, लेकिन कोर्ट ने केस को खारिज कर दिया। इसके बावजूद समय-समय पर नदाफ पीड़िता को अपनी हवस का शिकार बनाता रहा। पीड़िता का आरोप है कि नदाफ अब तक तीन से ज्यादा महिलाओं को अपनी हवस का शिकार बना चुका है।


जानकारी के मुताबिक सहायक पुलिस निरीक्षक इरफान नदाफ ने 2018 में कर्नाटक की रहने वाली एक महिला से दूसरी शादी रचा ली । दो बच्चों के साथ अपना जीवन गुजार रही पीड़िता अपनी बेटी को लेकर शादी में पहुची, तो इरफान नदाफ के होश उड़ गए । फिर अपनी इज्जत बचाने के लिए भरे समाज मे उसने बोल दिया कि वह उसकी बेटी नहीं है ।

Home / Pune / सहायक पुलिस अधिकारी पर पत्नी ने दर्ज कराया रेप का केस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.