scriptपुणे: सुसाइड नोट में दो मंत्रियों के नाम का जिक्र कर किसान ने कर ली आत्महत्या | Farmer committed suicide | Patrika News

पुणे: सुसाइड नोट में दो मंत्रियों के नाम का जिक्र कर किसान ने कर ली आत्महत्या

locationपुणेPublished: Apr 23, 2018 05:30:35 pm

Submitted by:

Prateek

राज्य में किसी किसान के आत्महत्या करने का यह चौथा मामला है।

suicide

suicide

(पुणे): महाराष्ट्र में किसानोें के आत्महत्या करने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। कोई कर्ज के बोझ से दबकर तो कोई परेशान होकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर रहा है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है पुणे के ग्रामीण इलाके की इंदापुर तहसील से जहां पर एक किसान ने कुंए में कूदकर अपनी जानी दे दी। पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला जिसमें उसने अपनी आत्महत्या का कारण सिंचाई के लिए नहर में पानी नहीं छोड़ना बताया।

इन दिनों राज्य में किसी किसान के आत्महत्या करने का यह चौथा मामला है। मिली जानकारी के अनुसार पुणे ग्रामीण की इंदपुर तहसील निवासी किसान का शव कुंए में पाया गया। इस संबंध में पुणे के वालचंद थाने के पुलिस अधिकारी ने बताया की इंदपुरा तहसील के करदनवाड़ी गांव निवासी 48 वर्षीय किसान वसंत सोपान पवार का शव रविवार सुबह उनके घर के पास के एक कुंए में पाया गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक किसान के शव के पास एक सुसाइड नोट पाया गया। जिसमें लिखा था कि सिंचाई के लिए नहर में पानी नहीं है और पानी छोडा भी नहीं जा रहा है। इस सुसाइड नोट में दो मंत्रियों के नाम भी सामने आए है जिन्हें किसान ने नहर में पानी नहीं छोडे जाने का जिम्मेदार बताया है।

यह पहला मामला नहीं है जब किसी किसान ने खुदखुशी कर सुसाइड नोट में किसी नेता का जिक्र किया है। इससे पहले राज्य के ही यवतमाल जिले में कर्ज से परेशान किसान ने खेत में एक पेड़ से लटकर जान देने की कोशिश की थी इसी बीच पेड़ की डाल टूटने पर उसने खेत में ही विषाक्त पदार्थ खा लिया था। किसान के पास से एक सुसाइड नोट मिला था जिसमें उसने अपनी मौत का जिम्मेदार प्रधानमंत्री और उनके मंत्रियों को ठहराया था।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो