मोहसिन शेख हत्याकांड: हिंदू राष्ट्र सेना के नेता धनंजय देसाई समेत 20 आरोपी बरी, पुणे कोर्ट ने सुनाया फैसला
पुणेPublished: Jan 27, 2023 08:01:57 pm
Hindu Rashtra Sena Leader Dhananjay Desai Acquitted: बचाव पक्ष ने कहा कि आईटी इंजिनियर मोहसिन शेख की हत्या और उसके तुरंत बाद हुए दंगों में ‘हिंदू राष्ट्र सेना’ के नेता धनंजय देसाई की कोई भूमिका नहीं थी।


हिंदू राष्ट्र सेना के नेता धनंजय देसाई
2014 Mohsin Shaikh Murder Case: महाराष्ट्र में पुणे स्थित एक अदालत (Pune Sessions Court) ने आईटी इंजिनियर मोहसिन शेख (Mohsin Shaikh Murder Case) की हत्या के मामले में ‘हिंदू राष्ट्र सेना’ (Hindu Rashtra Sena) के नेता धनंजय देसाई (Dhananjay Desai) समेत 20 लोगों को बरी कर दिया। पुणे कोर्ट ने शुक्रवार को अपना फैसला सुनाया।