पुणे

मुंब्रा और औरंगाबाद में महाराष्ट्र एटीएस की कार्रवाई,हिरासत में लिए गए आईएसआईएस के नौ संदिग्ध

पहले भी मुंब्रा और कल्याण से युवक आईएस से जुड़ चुके हैं…
 

पुणेJan 22, 2019 / 09:40 pm

Prateek

police

(ठाणे,पुणे): महाराष्ट्र एटीएस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ठाणे जिले के मुंब्रा और औरंगाबाद से आतंकी संगठन आईएसआईएस (आईएस) के नौ संदिग्धों को हिरासत में लिया है। यह लोग आईएस के स्लीपर सेल के तौर पर काम कर रहे थे। इनके पास से कई आपत्तिनजनक किताबें पुलिस के हाथ लगी हैं। मुंब्रा से चार लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने इनके घर से लैपटॉप, मोबाइल, किताबें जब्त की हैं। सूत्रों की मानें तो हिरासत में लिए गए युवक ठाणे, मुंबई, नवी मुंबई, औरंगाबाद सहित आसपास के मुस्लिम बहुल परिसरों में युवकों को आईएस से जोडऩे का काम करते थे।

 

पहले भी मुंब्रा और कल्याण से युवक आईएस से जुड़ चुके हैं। साथ ही कल्याण का एक युवक भी आईएस में शामिल हुआ था, जिसका आज तक कोई पता नहीं चल सका है। इसी के कारण ठाणे जिला जांच एजेंसियों की निगाह में रहा है। खबर लिखे जाने तक इन सभी से पूछताछ जारी थी।

Home / Pune / मुंब्रा और औरंगाबाद में महाराष्ट्र एटीएस की कार्रवाई,हिरासत में लिए गए आईएसआईएस के नौ संदिग्ध

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.