Maharashtra: नावले पुल हादसे का आरोपी ट्रक ड्राइवर मनीराम यादव गिरफ्तार, ढलान पर इंजन बंद करने से हुआ था भयानक हादसा
पुणेPublished: Nov 22, 2022 09:32:09 am
Maharashtra Pune-Bengaluru Highway Accident: शुरुआती जांच में अधिकारियों ने कहा था कि तेज रफ्तार ट्रक का संदिग्ध रूप से ब्रेक फेल हो गया था, जिसके कारण ट्रक ने सड़क पर एक के बाद एक करीब 24 वाहनों को टक्कर मार दी। गनीमत यह रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गयी।


पुणे-बेंगलुरु हाईवे पर बड़ा हादसा
Pune Navale Bridge Accident: पुणे-बेंगलुरु हाईवे पर दर्जनों वाहनों को टक्कर मारने वाले ट्रक ड्राइवर मनीराम यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यादव हादसे के बाद से ही फरार था। आरोप है कि उसने नावले पुल की ढलान पर ट्रक के इंजन को बंद कर दिया था जिसके कारण बड़ी दुर्घटना हुई थी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि ट्रक ड्राइवर मनीराम यादव के साथ ही उसके सहायक को भी पकड़ा गया है।