पुणे में इंद्रायणी नदी में दिखा जहरीला झाग, एक्शन में आया प्रशासन, 6 कंपनियों के मालिकों पर केस दर्ज
पुणेPublished: Jan 29, 2023 01:50:11 pm
Indrayani River Toxic Foam: इंद्रायणी नदी पर रासायनिक पानी का झाग बन गया है। इससे स्पष्ट हो गया है कि नदी भारी प्रदूषित हो चुकी है। नदी की इस दयनीय स्थिति पर लोग चिंता जता रहे है।


इंद्रायणी नदी में जहरीला झाग
Pune Indrayani River Pollution: महाराष्ट्र के पुणे के आलंदी शहर में इंद्रायणी नदी में जहरीला झाग देखे जाने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है। हाल ही में सिद्धेश्वर घाट के पास रह रहे स्थानीय निवासियों और वहां आये भक्तों ने आरोप लगाया था कि इंद्रायणी नदी में प्रदूषण की समस्या पिछले दस वर्षों से देखने को मिल रही है, लेकिन पिछले कुछ वर्षों में यह बढ़ गई है। लेकिन प्रशासन ने कोई कदम नहीं उठाया है। इसके बाद प्रशासन की नींद खुली।