पुणे के मावल से सामने आया यह केस हैरान करने वाला है। आरोपी ने दो अगस्त को बच्ची को उसके गांव से अगवा किया था। फिर उसनें मासूम के साथ रेप किया और फिर उसकी हत्या कर दी। इस मामले में आरोपी की पहचान तेजस उर्फ दादा दलवी के रूप में हुई है। पुणे ग्रामीण पुलिस ने आरोपी को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें
Pune: एफटीआईआई में 32 वर्षीय छात्र की आत्महत्या से फैली सनसनी, हॉस्टल में फंदे से झूलता मिला शव
इस मामले में मासूम बच्ची की लाश अपहरण के 18 घंटे बाद मिली थी। जिसके बाद जांच में पता चला कि उसका यौन उत्पीड़न किया गया था। जिसके बाद कामशेत पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 302, 376 और 201 के साथ-साथ यौन अपराध से बच्चों की रोकथाम अधिनियम (पॉक्सो ) की धारा 5 और 6 सहित और धाराएं को जोड़ा है। पहले इस केस में आईपीसी की धारा 363 के तहत मामला दर्ज हुआ था। पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार मासूम गांव के एक स्कूल में दूसरी कक्षा में पढ़ती थी। आरोपी भी उसके गांव का रहने वाला है। कहा जा रहा है कि आरोपी के पास कोई स्थायी नौकरी नहीं है और वह अलग-अलग जगहों पर काम करता है। बच्ची की लाश जिला परिषद स्कूल के पीछे संदिग्ध हालत में मिली थी। राज्य महिला आयोग ने भी इस केस का संज्ञान लिया है।