चेकिंग कर रहे दरोगा की गलती से बाईक सवार युवक आया ट्रक के पहिए के नीचे,घायल का लखनऊ में चल रहा है इलाज
चेकिंग कर रहे दरोगा की गलती से बाईक सवार युवक आया ट्रक के पहिए के नीचे,घायल का लखनऊ में चल रहा है इलाज

रायबरेली . बछरांवा थाना क्षेत्र के बस स्टॉप का है। जहां पर चेकिंग के दौरान बाइक सवार युवकों ने भागने की कोशिश की तो चेकिंग कर रहे दरोगा राजीव सिंह चौहान ने पीछे बैठे युवक को पकड़कर खींच लिया था। जिससे पीछे आ रहा ट्रक का पहिया युवक के पैर पर चढ़ गया। जिससे वह युवक गंभीर रूप से घायल हो गया,जिसको प्राथमिक उपचार के लिए बछरांवा सीएचसी ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने युवक की हालत को देखते हुए लखनऊ रेफर कर दिया।
एक दरोगा की गलती से युवक आया ट्रक के पहिए के नीचे
रायबरेली पुलिस का अमानवीय चेहरा उस वक्त देखने को मिला जब उन्नाव जिले के सीताराम खेड़ा निवासी बीनू अपने साथी के साथ अपने रिस्तेदार के यहां बछरांवा किसी काम से आया हुआ था। देर शाम वह अपने साथी के साथ अपने घर जा रहा था तभी चौराहे पर वाहन चेकिंग कर रहे दरोगा राजीव सिंह चौहान ने बाइक पर पीछे बैठे युवक को बाइक से पीछे की तरफ खींच लेते है, तभी पीछे से आ रहे ट्रक के पहिये के नीचे युवक का पैर आ जाता है और वो गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना के बाद देखते ही देखते लोगो की भीड़ एकत्रित हो गयी और लोगो ने हंगामा शुरू कर दिया। मौके पर तैनात पुलिस युवक को इलाज के लिए स्वास्थ्य समुदायिक केंद्र बछरांवा ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद युवक की हालत को देखते हुए उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया । फिलहाल उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
अब पाइए अपने शहर ( Raebareli News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज