scriptजनपद के हाई प्रोफाइल केस में नया मोड़ | A new twist in the high profile case of the district, | Patrika News

जनपद के हाई प्रोफाइल केस में नया मोड़

locationरायबरेलीPublished: Nov 13, 2018 07:28:21 pm

Submitted by:

Madhav Singh

जनपद के हाई प्रोफाइल केस में नया मोड़, अनामिका सिंह ने लगाए अनीता सिंह पर संगीन आरोप, 15 आरोपियों में से 3 लोगों ने मीडिया के समक्ष रखी अपनी बातें पूरी तरह से बताया निर्दोष
 

हाई प्रोफाइल केस

जनपद के हाई प्रोफाइल केस में नया मोड़

रायबरेली। बहन से भाजपा के वरिष्ठ नेताओं द्वारा गैंगरेप कर हत्या करने का गंभीर आरोप लगाने वाली अनीता सिंह की भाभी अनामिका सिंह ने अनीता सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं उनका कहना है पूरे मामले को सिर्फ नौकरी व संपत्ति हड़पने की नियत से उन पर व अन्य लोगों पर आरोप लगाए गए हैं जो पूरी तरह से निराधार हैं। आपको बता दें अनीता सिंह ने हाल में ही मुख्यमंत्री आवास के सामने केरोसिन तेल डालकर आत्महत्या करने का प्रयास किया था जिसमें वह बुरी तरह से झुलस गई थी। उन्हें लखनऊ के ही अस्पताल में इलाज कराया गया और उसके बाद उन्हें रायबरेली जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था जहां उन्हें सुरक्षा बंदोबस्त के साथ रखा गया है। मामले को तूल पकड़ने के बाद हरकत में आई रायबरेली पुलिस ने भाजपा के वरिष्ठ नेताओं समेत 15 लोगों पर एफआईआर दर्ज कर ली है। जिसमें अनीता सिंह की विधवा भाभी भी शामिल है।
मामले को लेकर आज एक स्थानीय होटल में अनीता सिंह की भाभी अनामिका सिंह ने व राजेश्वरी सिंह के पति दिनेश कुमार चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बाकायदा साक्ष्यों के साथ इस बात के प्रमाण दिए उनपर जो आरोप लगाए जा रहे हैं जो पूरी तरह से निराधार है। अनामिका सिंह ने पत्रकारों से बताया की अनीता सिंह सभी लोगों को इस वजह से फंसाना चाहती है ताकि वह संपत्ति तथा उनके पति मृतक अजीत सिंह की नौकरी हड़प सके। यही नहीं उन्होंने बताया अनीता सिंह लगातार यह साबित कर रही है कि उनकी शादी ही अजीत सिंह के साथ हुई ही नहीं थी इसी को लेकर अनामिका सिंह ने मीडिया के समक्ष शादी में हुई फोटोग्राफी का एल्बम व वीडियो दिखाया जिसमें इस बात के प्रमाण हैं कि उनकी शादी बकायदे हिंदू रीति रिवाज के साथ अनामिका सिंह के निज निवास स्थान पर हुई थी। उन्होंने बताया कि उनके पति अजीत सिंह सरकारी नौकरी करते थे साल भर पहले ही उनके पति की संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी जिसमें अभी तक जांच नहीं हो पाई है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा मेरे पति की हत्या कर दी गई है जिसमें इन्हीं लोगों का हाथ है हम सरकार से मांग करते हैं कि मेरे पति की हत्या की जांच की जाए और असल अपराधी सामने आए जिसे आरोपी को दंडित किया जा सके। गैंगरेप जैसी संगीन आरोप पर उन्होंने बताया कोई भी भाभी क्या अपनी नंद का गैंग रेप करा सकती है यह अपने आप में एक मनगढ़ंत आरोप है जो पूरी तरह से निराधार है अगर जांच एजेंसियों द्वारा इस पूरे मामले को जांच किया गया तो हर एक बिंदु सामने आ जाएगा तथा अन्य लोगों तथा भाजपा नेताओं के ऊपर लगे आरोपों पर उन्होंने बताया सभी भाजपा नेताओं को अनीता सिंह ने निशाने पर इसलिए लिया क्योंकि नौकरी व संपत्ति में कागजी कार्यवाही में मदद के लिए उन्होंने कुछ भाजपा नेताओं से मदद मांगी थी जो सिर्फ एक बार ही उन से अनुरोध किया था। इस वजह से उन पितातुल्य बुजुर्ग और सम्मानित वरिष्ठ नेताओं को भी झूठे आरोप में पूरी तरह फसाया जा रहा है। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा 2 वर्ष पूर्व ही उनकी शादी हुई थी पति के गुजर जाने के बाद वह अपने मां के घर में रह रही है आखिर वह वहां कितने दिन गुजर बसर करेंगी। उन्होंने मांग की सरकार उन्हें मदद करें और तत्काल उनके पति की नौकरी दिलाई जाए जिससे उनका गुजर बसर हो सके अनामिका सिंह ने यह भी बताया अनीता सिंह ने घंटाघर में मनीष जयसवाल से शादी की थी और उसके भी पति की संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी। इस लिहाज से परिवार में हुई पूरी हत्याओं की सिलसिलेवार तरीके से जांच की जाए तथा गुनाहगार को सजा मिले। मृतक अजित सिंह की पत्नी अनामिका सिंह ने कहा अनीता सिंह पूरी तरह से उन्हें यह साबित करना चाहती है कि उनके भाई अनामिका सिंह के पति मृतक अजीत सिंह के साथ उनकी शादी ही नहीं हुई थी जिससे वह पूरी संपत्ति और सरकारी नौकरी हड़प सके और उसी के चक्कर में षड्यंत्र रच कर मुझे व मेरे भाई तथा अन्य लोगों को फर्जी केस में फंसा रही है जिस में जरा सी भी हद सच्चाई नहीं है। वहीं दूसरी ओर अनीता सिंह द्वारा दी गई तहरीर में नामजद राजेश्वरी सिंह के पति दिनेश कुमार चौधरी ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल होकर मीडिया के समक्ष कहा कि उनके द्वारा अनीता सिंह से जमीन खरीदने के लिए एक लाख तीस हजार रुपए का सौदा तय हुआ था जिसमें 10 के स्टांप पेपर पर व कायदे अनीता सिंह ने हस्ताक्षर करके जमाना था कि वह अपने परिवार की रजामंदी के साथ जमीन को बेचना चाहती है। दिनेश कुमार चौधरी ने बताया जब बाद में उन्होंने जमीन लेने से मना कर दिया और अपने एक लाख तीस हजार रुपए मांगे तो अनीता सिंह ने धमकी देते हुए अंदाज ने कहा पैसे की बात दोबारा मत करना हमारी लिस्ट में तुम्हारा भी नाम शामिल है। जिस पर मैंने उनसे दूरी बना ली हाला की जान पहचान होने के साथ अनीता सिंह को वह अपनी बहन मानते थे लेकिन हाल में ही लगाए गए आरोप में उन पर भी गैंगरेप में शामिल होने का आरोप लगाया गया दिनेश कुमार चौधरी ने कहा इतने पवित्र रिश्ते में होने के बावजूद भी जिस तरह अनीता सिंह ने उन पर गैंगरेप में शामिल होने का आरोप लगाया है वह पूरी तरह से निराधार है और अनीता सिंह ने सिर्फ उनको इस वजह से फंसाया है ताकि वह 1 लाख 30 हजार की मांग ना कर सके। उन्होंने बताया कि मेरा व्यवसाय होने के साथ-साथ राजनीतिक रूप से भी सक्रिय है और इन सब चीजों पर कालिख पोतने के लिए अनीता सिंह ने यह प्रयास किया हैं। उन्होंने बताया कोई अपनी पत्नी के सामने किसी का रेप कैसे कर सकता है जो अपने आप में सोचने वाली बात है लेकिन फिर भी उन पर आरोप लगाया गया अन्य लोगों पर लगे आरोप पर पूछे जाने पर चौधरी ने बताया सभी लोग पूरी तरह से निर्दोष है जिन पर सिर्फ स्वार्थ के लिए ही आरोप लगाए गए हैं क्योंकि अनीता सिंह धमकी भरे अंदाज में यह कहती रही है कि 15 लोगों की लिस्ट में तुम्हारा भी नाम है इसका मतलब यह है कि यह पूरा षड्यंत्र बहुत पहले से बनाया जा रहा था जिसका असली जामा सामाजिक व राजनीतिक रूप से बदनाम करने के लिए किया गया है।

चौधरी ने प्रेस कान्फ्रेंस में 10 का वह स्टांप पेपर भी दिखाया जिसमें अनीता सिंह के हस्ताक्षर भी मौजूद है। अनीता सिंह की भाभी अनामिका सिंह व राजेश्वरी सिंह के पति दिनेश कुमार चौधरी ने कहा वह पूरी तरह से निर्दोष है पुलिसिया जांच में यह सामने आ जाएगा कि आखिर दोषी कौन है। अब देखना यह होगा रायबरेली इस हाई प्रोफाइल मामले को किस तरह ने न्यायोचित तरीके से जांच करती है और आखिर में निकल कर सामने क्या आता है।

ट्रेंडिंग वीडियो