scriptअपर पुलिस अधीक्षक ने थाने का किया निरीक्षण,इन सभी कर्मचारियों को किया गया पुरस्कृत | Additional Superintendent of Police inspected the police station, all these employees were rewarded | Patrika News

अपर पुलिस अधीक्षक ने थाने का किया निरीक्षण,इन सभी कर्मचारियों को किया गया पुरस्कृत

locationरायबरेलीPublished: Sep 22, 2021 05:13:46 pm

Submitted by:

Madhav Singh

अपर पुलिस अधीक्षक ने थाने का किया निरीक्षण,इन सभी कर्मचारियों को किया गया पुरस्कृत

अपर पुलिस अधीक्षक ने थाने का किया निरीक्षण,इन सभी कर्मचारियों को किया गया पुरस्कृत

अपर पुलिस अधीक्षक ने थाने का किया निरीक्षण,इन सभी कर्मचारियों को किया गया पुरस्कृत

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क

रायबरेली. थाना बछरावाँ का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण को पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार के निर्देश में अपर पुलिस अधीक्षक विशवजीत श्रीवास्तव द्वारा थाना बछरावाँ का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया गया जिसके अन्तर्गत थाना स्थानीय के समस्त अभिलेखों के रख – रखाव व आगन्तुक रजिस्टर , कोविड -19 हेल्प डेस्क , महिला हेल्प डेस्क को देखा गया एवं मालखाने के माल रजिस्टर व माल के रख रखाव का निरीक्षण किया गया । तत्पश्चात थाने पर लगे सीसीटीवी कैमरे , सीसीटीएनएस पोर्टल , कार्यालय के अभिलेखों शस्त्रों के रख – रखाव की समीक्षा की गयी तथा थाना परिसर में निर्माणाधीन विवेचना कक्ष , निर्माणाधीन बैरक का निरीक्षण किया गया , थाना परिसर के भोजनालय , हवालात , बैरिकों की साफ – सफाई आदि को देखा गया गया ।
अपर पुलिस अधीक्षक ने थाने का किया निरीक्षण

इस अवसर पर थाने पर उपस्थित कर्मचारियों तथा थानाक्षेत्र के चैकीदारों के साथ सैनिक सम्मेलन किया गया जिसके अन्तर्गत उनकी समस्याओं आदि से अवगत होकर तुरन्त निस्तारण से सम्बंधित निर्देश दिए गये तथा थाना क्षेत्र अन्तर्गत घटित किसी अपराधिक घटना के सम्बंध में तत्काल सम्बंधित को सूचित किये जाने के लिये बोला गया है।महिला सम्बंधी अपराधों में तत्काल समय पर निष्पक्षतापूर्वक कार्यवाही करने के लिये थानाध्यक्ष बछरावाँ को कहा गया है,जो भी थाने में मामले विवेचना से सम्बंधित हो उन्हें तुरंत निपटाया जाना चाहिए। इसके बाद खाने के बीच के सभी महिला सिपाहियों हेल्पडेस्क के कर्मचारियों एवं चौकीदारों को उनके किए गए सराहनीय कार्य को के लिए उन्हें सम्मानित अप्पर पुलिस अधीक्षक ने किया इससे कर्मचारियों में अच्छे कार्य करने के लिए मनोबल बढ़ता है और वह अपने कार्य को सही दिशा देने में आगे बढ़ते हैं जिससे जनता में सरकार और प्रशासन सभी अच्छी बनती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो