scriptसचिन पायलट के पद से हटाए जाने पर अदिति सिंह ने कहा- शादी के अगले दिन थमा दिया था नोटिस | aditi singh raebareli congress mla sachin pilot rajasthan politics | Patrika News

सचिन पायलट के पद से हटाए जाने पर अदिति सिंह ने कहा- शादी के अगले दिन थमा दिया था नोटिस

locationरायबरेलीPublished: Jul 15, 2020 09:36:53 am

Submitted by:

Karishma Lalwani

राजस्थान में सचिन पायलट (Sachin Pilot) के डिप्टी सीएम और प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटाए जाने पर रायबरेली से विधायक अदिति सिंह (Aditi Singh) ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है

सचिन पायलट के पद से हटाए जाने पर अदिति सिंह ने कहा- शादी के अगले दिन थमा दिया था नोटिस

सचिन पायलट के पद से हटाए जाने पर अदिति सिंह ने कहा- शादी के अगले दिन थमा दिया था नोटिस

रायबरेली. राजस्थान में सचिन पायलट (Sachin Pilot) के डिप्टी सीएम और प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटाए जाने पर रायबरेली से विधायक अदिति सिंह (Aditi Singh) ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक इंटरव्यू में अपनी ही पार्टी के खिलाफ आवाज उठाते हुए कहा है कि कांग्रेस ने उनके साथ भी कुछ ऐसा ही किया था। अदिति ने कहा, ‘मुझे शादी के अगले ही दिन नोटिस थमा दिया था। मेरा जुर्म सिर्फ इतना था कि 2 अक्टूबर को मैने सदन में अपनी बात रखी थी।’
क्षेत्र की समस्याओं के लिए आई हूं

सचिन पायलट के मामले में सीधे तौर पर कुछ न कहते हुए अदिति सिंह ने कहा कि वे अपने क्षेत्र के लोगों की मदद के लिए हमेशा खड़ी रहेंगी। अदिति ने कहा, ‘मैं उत्तर प्रदेश विधानसभा की सदस्य हूं। मेरी ड्यूटी है कि मैं बोलूं। मैंने कई मसलों को लेकर शिकायत की थी लेकिन बहरहाल कुछ नहीं हुआ तो हमने शिकायत करना ही बंद कर दिया।मैं अपने क्षेत्र की समस्याओं के लिए सदन पहुंची हूं और वही करने का प्रयास कर रही हूं।’
बता दें कि कांग्रेस की बागी विधायक अदिति सिंह की विधानसभा सदस्यता को रद्द करने की याचिका खारिज कर दी गई है। विधानसभा अध्यक्ष हृदयनारायण दीक्षित ने साक्ष्यों के अभाव में याचिका खारिज की है। अदिति सिंह पर पार्टी विरोधी गतिविधियों को बढ़ावा देने का आरोप है जिसके चलते उनकी सदस्यता रद्द करने के लिए कांग्रेस नेतृत्व ने याचिका खारिज की थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो