scriptरायबरेली में 6 महीने बाद छात्रों को मिला स्कूल की कक्षा में प्रवेश, प्रबंधकों ने किया छात्र-छात्राओं का स्वागत | After 6 months in Rae Bareli, students got admission in school class, managers welcomed students | Patrika News

रायबरेली में 6 महीने बाद छात्रों को मिला स्कूल की कक्षा में प्रवेश, प्रबंधकों ने किया छात्र-छात्राओं का स्वागत

locationरायबरेलीPublished: Oct 19, 2020 09:45:19 pm

Submitted by:

Madhav Singh

रायबरेली में 6 महीने बाद छात्रों को मिला स्कूल की कक्षा में प्रवेश, प्रबंधकों ने किया छात्र-छात्राओं का स्वागत

रायबरेली में 6 महीने बाद छात्रों को मिला स्कूल की कक्षा में प्रवेश, प्रबंधकों ने किया छात्र-छात्राओं का स्वागत

रायबरेली में 6 महीने बाद छात्रों को मिला स्कूल की कक्षा में प्रवेश, प्रबंधकों ने किया छात्र-छात्राओं का स्वागत

रायबरेली . जिले में शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों में आज लगभग 6 महीनों बाद छात्र-छात्राएं नजर आएं। निजी और सरकारी स्कूलों में सरकार द्वारा कोविड-19 के संबंध में दिए गए निर्देशों के तहत आज स्कूल पहुंचने वाले सभी छात्र छात्राओं का टेंपरेचर लिया गया इसके साथ ही छात्रों की कोरोना से सुरक्षा के लिए सैनिटाइजेशन अनिवार्य किया गया है। स्कूल में छात्रों को काफी दूर-दूर बैठाया गया है जिससे कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा जा सके।

6 महीने बाद छात्र छात्राओं को स्कूल में मिला प्रवेश

कोरोना के चलते बंद हुए स्कूल जब अनलॉक 5 में खोले गए तो छात्रों और शिक्षकों का उत्साह गजब का नजर आया। निजी स्कूल एसजेएस की प्रिंसिपल का कहना है स्कूल की तरफ से छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था की गई थी लेकिन उसके बाद भी बच्चे और उनके अभिभावक लगातार यह सवाल पूछते थे कि स्कूल कब खोले जाएंगे। बोर्ड परीक्षार्थियों के भविष्य को देखते हुए सरकार ने अनलॉक 5 में कक्षा 9 से 12 तक के स्कूलों को खोलने के निर्देश दिए हैं लेकिन इसके साथ साथ उनके ऊपर कोविड़ 19 की गाइडलाइन का पालन कराना अनिवार्य किया गया है। वही एनएसपीएस इंस्टिट्यूट के निदेशक का कहना है कि. कोविड-19 में बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा तो दी गई लेकिन बोर्ड परीक्षा में जब तक क्लासरूम पढ़ाई ना हो तब तक बच्चों की तैयारी और उनके परफारमेंस की निगरानी नहीं की जा सकती सरकार ने कुछ दिशानिर्देशों के साथ स्कूल खोलने के निर्देश दिए हैं उसी के तहत हम लोगों ने पहली पाली में हाई स्कूल और दूसरी पाली में इंटरमीडिएट की कक्षाएं चला रहे हैं जहां तक छात्र छात्राओं को बसों से लाने का सवाल है उसमें भी सरकार द्वारा निर्देश है कि बसों में केवल 50% बच्चों का आवागमन होगा इस निर्देश से हाला की लागत बढ़ी है लेकिन फिर भी हम बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए क्लास को शुरू कर रहे हैं और उम्मीद करते हैं कि जल्द ही और कक्षाएं भी शुरू होंगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो