scriptबैलेट पेपर का फोटो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल,ग्रामीणों में भारी आक्रोश पुलिस से की शिकायत | Ballet paper's photo went viral on social media, villagers complain of outrage to police | Patrika News

बैलेट पेपर का फोटो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल,ग्रामीणों में भारी आक्रोश पुलिस से की शिकायत

locationरायबरेलीPublished: Apr 19, 2021 12:49:05 pm

Submitted by:

Madhav Singh

बैलेट पेपर का फोटो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल,ग्रामीणों में भारी आक्रोश पुलिस से की शिकायत

बैलेट पेपर का फोटो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल,ग्रामीणों में भारी आक्रोश पुलिस से की शिकायत

बैलेट पेपर का फोटो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल,ग्रामीणों में भारी आक्रोश पुलिस से की शिकायत

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क

रायबरेली. उत्तर प्रदेश में चल रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के आज द्वितीय चरण का मतदान प्रदेश के 20 जिलों में किया जा रहा है।प्रथम चरण में प्रदेश के 18 जिलो में मतदान 15 अप्रैल को किया गया था।दो दिनों से जिले में सोशल मीडिया पर मतदान के दौरान एक मतदाता द्वारा बैलेट पेपर का सोशल मीडिया पर डाला गया फ़ोटो क्षेत्र में चर्चा का केंद्र बना हुआ।ग्रामीणो ने सोशल मीडिया पर ही जिले के पुलिस अधीक्षक से इसकी शिकायत की।शिकायत को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच थाना प्रभारी को सौंप दी।
बैलेट पेपर को सोशल मीडिया पर डालने पर हंगामा

दरअसल जिले में 15 अप्रैल को प्रथम चरण का मतदान किया गया था।जिले की सलोन तहसील के डीह विकास खंड के अंटावा प्राथमिक विद्यालय में बने बूथ पर मतदान करने गए पवन कुमार ने मतदान के बाद बैलेट पेपरों की तस्वीर सोशल मीडिया पर डाल दी।जोकि वायरल हो गई और लोगो मे चर्चा का विषय बन गई।जिसपर ग्रामीणो ने मामले का ट्वीट पुलिस अधीक्षक को कर आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।पुलिस अधीक्षक ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच डीह थानाध्यक्ष को सौंप दी और रिपोर्ट जल्द देने का आदेश दिया।जांच कर रहे डीह थाना प्रभारी राकेश यादव से मामले के विषय मे जब दूरभाष पर बात की गई तो उन्होंने कहा कि जांच की जा रही है जल्द ही जांच की रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक को सौंप दी जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो