scriptरायबरेली में इस अनोखे बकरे का 9 सालों से मनाया जाता है जन्मदिन, जाने इसकी खासियत | Birthday of this unique goat is celebrated in Rae Bareli for 9 years, know its specialty | Patrika News

रायबरेली में इस अनोखे बकरे का 9 सालों से मनाया जाता है जन्मदिन, जाने इसकी खासियत

locationरायबरेलीPublished: Oct 17, 2021 11:04:43 pm

Submitted by:

Madhav Singh

रायबरेली में इस अनोखे बकरे का 9 सालों से मनाया जाता है जन्मदिन, जाने इसकी खासियत

रायबरेली में इस अनोखे बकरे का 9 सालों से मनाया जाता है जन्मदिन, जाने इसकी खासियत

रायबरेली में इस अनोखे बकरे का 9 सालों से मनाया जाता है जन्मदिन, जाने इसकी खासियत

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क

रायबरेली. कहते है कि इंसान और जानवर के बीच एक अटूट प्रेम की डोर रहती है। कुछ लोग इन बेजुबान को जानवर समझते है तो कुछ इनको अपने खून के रिस्तो से भी बढ़कर मानते है। ऐसा ही कुछ नजारा आज शहर के अम्बेडकर नगर में मास्टर नागेन्द्र के परिवार में देखने को मिला । कहते है की बकरे की माँ कब तक खैर मनाएगी। लेकिन इस बकरे के जन्मदिन पर तो पूरा मोहल्ला ही लम्बी उम्र की बधाई देता है।
इस अनोखे बकरे का 9 सालों से मनाया जाता है जन्मदिन

आज शहर के अम्बेडकर नगर में मास्टर नागेन्द्र के परिवार में देखने को मिला ।नागेन्द्र ने अपने घर मे पैदा हुआ और पला बकरे का 9 साल से जन्मदिन मना रहे है।उनका कहना है कि अब उनका बकरा मुन्नू 9 साल का हो गया है, और हर साल हम सभी उसका जन्मदिन मनाते है । इस दौरान बकायदा मुन्नू नाम के बकरे को बर्डे बॉय की तरह टोपी और फूल माला पहनाया गया। फिर केक काटकर उसका जन्मदिन मनाया गया। इसमे सबसे बड़ी बात थी कि मोहल्ले वालों को भी पता है कि दुर्गा विसर्जन के बाद मुन्नू का जन्मदिन है और लोग इस दिन नागेन्द्र के घर पहुँच कर दावत के साथ साथ केक का भी मजा लेते है। खुद खाना बनाने वालो का कहना है कि 3 साल से दावत का खाना हम लोग ही बना रहे है। कहा जा सकता है कि क्या जलवे है बकरे मुन्नू महराज के। सही है आज के दौर में इंसानो से ज्यादा ईमानदार और वफादार जानवर ही है। बस आप उनके साथ कैसे रहते है। नागेन्द्र का भरा पूरा परिवार है । वो कहते है कि मेरे सभी बच्चों की तरह ये भी मेरे बेटे की ही तरह है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो