scriptयूपी के भाजपा के मंत्री ने बसपा पर जब मंच पर बोली यह बात, तो उनकी तरफ देखकर मुस्कराने लगी जनता | BJP minister of UP said this on the stage on BSP, then people started smiling after looking at him. | Patrika News

यूपी के भाजपा के मंत्री ने बसपा पर जब मंच पर बोली यह बात, तो उनकी तरफ देखकर मुस्कराने लगी जनता

locationरायबरेलीPublished: Sep 13, 2021 10:11:14 pm

Submitted by:

Madhav Singh

यूपी के भाजपा के मंत्री ने बसपा पर जब मंच पर बोली यह बात, तो उनकी तरफ देखकर मुस्कराने लगी जनता

यूपी के भाजपा के मंत्री ने बसपा पर जब मंच पर बोली यह बात, तो उनकी तरफ देखकर मुस्कराने लगी जनता

यूपी के भाजपा के मंत्री ने बसपा पर जब मंच पर बोली यह बात, तो उनकी तरफ देखकर मुस्कराने लगी जनता

रायबरेली. यूपी में आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए सभी राजनीतिक दलों ने प्रदेश की जनता को लुभाने व जातिगत वोटरों को अपने पाले में करने के लिए कई कार्यक्रमो को शुरू कर दिया है।जंहा बसपा ने प्रबुद्ध वर्ग को अपने साथ लाने के लिए सम्मेलन की शुरुवात की वही अब सत्ताधारी बीजेपी भी प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन का जिलो में आयोजन कर इस वर्ग को अपने पाले में लाने की जुगत शुरू कर दी है। इसी कड़ी में प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या ने रायबरेली शहर में एक निजी होटल में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में शिरकत की।लेकिन इस दौरान उनका बसपा के प्रति प्रेम उस समय साफ दिखा जब उन्होंने अपने भाषण की शुरुवात की और भारतीय जनता पार्टी की जगह बहुजन समाज पार्टी का नाम लिया।जिससे वंहा पर मौजूद भाजपाइयों समेत अन्य लोग भी हंसने लगे तब स्वामी प्रसाद मौर्या को अपनी गलती का अहसास हुआ।
भाजपा के मंत्री ने बसपा पर जब मंच पर बोली यह बात

प्रदेश की सत्ता पर काबिज भारतीय जनता पार्टी आगामी विधानसभा चुनावों में एक बार फिर से जीत का परचम लहराने के लिए किसी भी तरह की कोर कसर नही रख रही है।इसी के तहत पार्टी ने पार्टी से प्रबुद्ध वर्ग को जोड़ने के लिए प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन प्रदेश के प्रत्येक जिले में आयोजित किये जा रहे है और इन सम्मेलनों की जिम्मेदारी पार्टी पदाधिकारियों के साथ ही सरकार के मंत्रियों को दी गई है।इसी कड़ी में कभी बहुजन समाज पार्टी के कद्दावर नेता जो कि मौजूदा समय मे भाजपा सरकार में कैबिनेट मंत्री है। जिले के शहर क्षेत्र के एक निजी होटल में सम्मेलन में शिरकत करने पहुचे थे।जब उन्हें मंच से बोलने के लिए आमंत्रित किया गया तो उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के बजाय बहुजन समाज पार्टी के द्वारा इस सम्मेलन को आयोजित करने का उदबोधन किया ये सुनकर वंहा मौजूद नेताओ व कार्यकर्ताओं में हंसी की लहर दौड़ गई।तब मंत्री को अपनी गलती का अहसास हुआ और उन्होंने भारतीय जनता पार्टी का प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन बताया।मंत्री के द्वारा की गई ये गलती लोगो मे चर्चा का विषय बन गई और दबी जुबान में लोग इसे उनका बसपा प्रेम कहने में भी नही चुके।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो