अब रायबरेली के बीजेपी विधायक को मिली धमकी- आपके पास सिर्फ तीन दिनों का वक्त, उसके बाद... देखें वीडियो
रायबरेली के सरेनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह को भी धमकी मिली है...

रायबरेली. एक दर्जन से अधिक भाजपा विधायकों को धमकी के बाद अब रायबरेली के सरेनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह को भी धमकी मिली है। धमकी देने वाले उनसे भी 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है और रुपया न देने पर परिजनों या फिर उन्हें व्यक्तिगत जान से मारने की भी बात भी कही है। भाजपा विधायक ने गुरुवार को डीजीपी से मिलकर सुरक्षा बढ़ाये जाने की मांग की है।
भाजपा विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि धमकी मिली है, जिसके संबंध में मैंने डीजीपी ओपी सिंह से भी बात की है। उन्होंने मुकदमा दर्ज करने का मातहतों को निर्देश दिये हैं। बीजेपी विधायक को धमकी का मामला सामने आती है कप्तान शिवहरि मीना ने पुलिस मामले पर पैनी नजर रखे है। खुफिया विभाग को भी सक्रिय कर दिया है, जल्द ही विधिक कार्यवाही की जाएगी।
आया ये मैसेज
वाट्सएप पर आये मैसेज में विधायक को धमकी देते हुए कहा गया है कि अगर आप अपने परिवार की सुरक्षा चाहते हैं तो तीन दिनों के भीतर 10 लाख की व्यवस्था करें। मुझे पता है कि आप पैसे की व्यवस्था नहीं करेंगे, जब तक आप अपने परिवार से मृत शरीर नहीं देखते। मैसेज करने वाले ने कहा है कि तीन दिन बाद हम आपका विश्वास पाने के लिये एक-एक कर हत्या शुरू कर देंगे। आपके पास केवल तीन दिन हैं। मेरा व्यक्ति आपके करीब है। समय बर्बाद मत करो। अपने जीवन के आखिरी दिनों का आनंद लें। देसाई ने भी मेरी मांग को गंभीरता से नहीं लिया और नतीजन वह मारा गया और उसके परिवार में मुझे दो बार भुगतान किया।
कौन हैं धीरेंद्र बहादुर सिंह
धीरेंद्र बहादुर सिंह रायबरेली जिले के सरेनी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक हैं। वह लखनऊ यूनिवर्सिटी के छात्र नेता भी रह चुके हैं। इसके अलावा भाजपा में एक लंबे समय से कार्यकर्ता के रूप में काम करते रहे हैं।
देखें वीडियो...
अब पाइए अपने शहर ( Raebareli News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज