रायबरेली

वीवीआईपी सीट पर भाजपा प्रत्याशी ने नामांकन करने से पहले कांग्रेस प्रत्याशी पर लगाया यह आरोप

वीवीआईपी सीट पर भाजपा प्रत्याशी ने नामांकन करने से पहले कांग्रेस प्रत्याशी पर लगाया यह आरोप

रायबरेलीApr 14, 2019 / 06:32 pm

Madhav Singh

वीवीआईपी सीट पर भाजपा प्रत्याशी ने नामांकन करने से पहले कांग्रेस प्रत्याशी पर लगाया यह आरोप

रायबरेली . वीवीआईपी जिले में इस बार लोकसभा 2019 के चुनाव में कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवार व जिले की सांसद सोनिया गांधी पांचवी बार चुनाव मैदान में है। दूसरी तरफ भाजपा के प्रत्याशी एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह चुनाव मैदान में है। भाजपा के प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह 15 अप्रैल को नामांकन पत्र दाखिल करेंगें।
वीवीआईपी सीट पर भाजपा प्रत्याशी ने नामांकन करने से पहले कांग्रेस प्रत्याशी पर लगाया यह आरोप

 

भाजपा के प्रत्याशी एलएलसी दिनेश प्रताप सिंह ने आज एक प्रेस वार्ता करके यह बताया कि 15 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी अपने प्रत्याशी का नामाकंन करवाने जा रही है। इस नामांकन में यूपी के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा भी शामिल होगें और वह रोड़ सो में साथ रहेंगें। उन्होनें यह भी बताया कि उनका जूलूस सुपरमार्केट श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क से भाजपा कार्यालय से शुरुआत होगा और फिरोजगांधी डिग्री कालेज तक जायेगा। भाजपा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह ने कांग्रेस प्रत्याशी सांसद सोनिया गांधी पर भी हमला बोला और कहा कि जब जूलूस निकला था तो यहां का मतदाता रस्सी में बधां था और हाथ जोड़कर खड़ा रहा और सोनिया गांधी ने यहा के मतदाता का अभिवादन भी स्वीकार नहीं किया था और यह बड़े दुख की बात है। दिनेश सिंह ने और भी आरोप लगाया है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.