script

परिषदीय स्कूल में दो महिला शिक्षकों के बीच हुई कहासुनी के बाद मारपीट,बीएसए ने दिए जांच के आदेश

locationरायबरेलीPublished: Mar 06, 2021 05:50:46 pm

Submitted by:

Madhav Singh

रायबरेली के हरचंदपुर विकासखंड के फरीदपुर में संचालित कंपोजिट विद्यालय में देखने को मिला जब वंहा दो अध्यापिकाओं के बीच पहले तो तू तू मैं मैं हुई फिर मारपीट हो गई

परिषदीय स्कूल में दो महिला शिक्षकों के बीच हुई कहासुनी के बाद मारपीट,बीएसए ने दिए जांच के आदेश

परिषदीय स्कूल में दो महिला शिक्षकों के बीच हुई कहासुनी के बाद मारपीट,बीएसए ने दिए जांच के आदेश

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क

रायबरेली. ग्रामीण नौनिहालों को शिक्षित करने व संस्कारित करने के लिए शासन व शिक्षा विभाग द्वारा करोड़ो रूपये पानी की तरह बहाया जा रहा है।लेकिन इसके बावजूद जिनके कंधों पर ये जिम्मेदारी है उनके द्वारा किये जा रहे कार्य सरकार की इस मंशा पर पानी फेर रहे है।ताजा मामला आज रायबरेली के हरचंदपुर विकासखंड के फरीदपुर में संचालित कंपोजिट विद्यालय में देखने को मिला जब वंहा पर तैनात प्रभारी इंचार्ज कुसुम जैन व सहायक अध्यापिका सरला त्रिपाठी की बीच पहले तो तू तू मैं मैं हुई फिर मारपीट हो गई।मौके पर मौजूद छात्राएं इसे देखकर सकते में पड़ गए।इसी बीच ग्रामीण भी वंहा जमा हो गए और आखिरकार पुलिस भी वंहा पहुच गई।मामले की सूचना उच्चाधिकारियों को मिलते ही उनके हाथ पांव फूल गए और उन्होंने मौके पर पहुच कर दोनों के बीच समझौता करा कर लीपापोती शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें

एसडीएम के कहने पर मालिस नहीं किया तो कर्मचारी का कर दिया गया स्थानांतरण

परिषदीय स्कूल में दो महिला शिक्षकों के बीच हुई कहासुनी के बाद मारपीट

जानकारी के अनुसार जिले के हरचंदपुर विकासखंड के फरीदपुर गांव में शिक्षा विभाग द्वारा संचालित कंपोजिट विद्यालय में आज तीसरी कक्षा के बच्चों को बुलाया गया था।लेकिन मौके पर चौथी के बच्चे भी पहुच गए।चौथी के बच्चों को घर वापसी को लेकर प्रभारी इंचार्ज कुसुम जैन व सहायक अध्यापिका सरला त्रिपाठी में कहा सुनी होने लगी।मामला इतना बढ़ गया कि दोनों हाथपाई करने लगे।शिक्षा के मंदिर में ये सब होते देख बच्चे दहशत में आ गये। तभी शोर शराबा सुनकर ग्रामीण भी वंहा जमा हो गए।इसी बीच किसी ने मामले की सूचना पुलिस को दी।विद्यालय में खाकी के पहुचते ही खलबली मच गई। इस मामले पर विभागीय खण्ड शिक्षा अधिकारी भी मौके पर पहुच गए और उन्होंने दोनों को समझा बुझाकर समझौता कराया।वही मीडिया के सवालों पर जांच की बात कही।मौके पर जमा ग्रामीणो में इस घटना को लेकर रोष है।

ट्रेंडिंग वीडियो