scriptबीजेपी का लगा झंडा-स्टीकर लगी कार से चार्ज लेने पहुंची सीएमएस,डीएम बोले-गंभीर मामला | CMS arrived to take charge from BJP's flag-sticker car, DM said - seri | Patrika News

बीजेपी का लगा झंडा-स्टीकर लगी कार से चार्ज लेने पहुंची सीएमएस,डीएम बोले-गंभीर मामला

locationरायबरेलीPublished: Jan 10, 2022 09:09:33 pm

Submitted by:

Madhav Singh

बीजेपी का लगा झंडा-स्टीकर लगी कार से चार्ज लेने पहुंची सीएमएस,डीएम बोले-गंभीर मामला

बीजेपी का लगा झंडा-स्टीकर लगी कार से चार्ज लेने पहुंची सीएमएस,डीएम बोले-गंभीर मामला

बीजेपी का लगा झंडा-स्टीकर लगी कार से चार्ज लेने पहुंची सीएमएस,डीएम बोले-गंभीर मामला

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क

रायबरेली. चुनाव की तारीख घोषित होते ही आदर्श आचार संहिता प्रदेश में प्रभावी हो चुकी है। लेकिन सत्ता के दबदबे के आगे इलेक्शन कमीशन के निर्देश धूल फांक रहे। पूरा यह मामला सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र की यह तस्वीरें देखिए। जहां बीजेपी का झंडा और स्टीकर लगी सीएमएस चार पहिया गाड़ी से चार्ज लेने जिला अस्पताल पहुंची। लेकिन स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारी से लेकर जिला प्रशासन के अधिकारी आंखों पर पट्टी बांधे रहे।
बीजेपी का लगा झंडा-स्टीकर लगी कार से चार्ज लेने पहुंची सीएमएस

रविवार को जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक का प्रभार संभालने डॉ. नीता साहू अस्पताल पहुंची। वो गाड़ी संख्या यूपी 70 डीएन 0063 से पहुंची थीं, जिस पर भाजपा का स्टीकर लगा था। स्टीकर में मोदी-योगी के साथ बीजेपी का सिंबल कमल छपा हुआ था। इस पर डॉ. नीता योगिनी वरिष्ठ समाजसेवी प्रयागराज लिखा हुआ और उनकी फोटो लगी हुई थी। गौरतलब है कि डॉक्टर नीता साहू प्रयागराज के तेज बहादुर सप्रू (बेली) अस्पताल मे तैनात थी, और कल ही आचार संहिता लगने से पहले शासन ने उनका प्रमोशन करते हुए रायबरेली जिला अस्पताल का चिकित्सा अधीक्षक बनाया था और आज जब वह बीजेपी का झंडा और पोस्टर लगी गाड़ी से अस्पताल चार्ज लेने पहुंची तो कई सारे सवाल खड़े हो गए।
डीएम रायबरेली वैभव श्रीवास्तव ने बताया

फिलहाल इस मामले में डीएम रायबरेली वैभव श्रीवास्तव से जब बात की गई तो उन्होंने कहा मीडिया के माध्यम से हमें जानकारी हो रही है। काफी गंभीर प्रकरण है यह। तत्काल सीएमएस से स्पष्टीकरण मांगा जा रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो