scriptमतदान से पहले जानलेवा हमले पर अदिति सिंह का आया बड़ा बयान, बताया किसने कराया था हमला | congress mla aditi singh reveals who attacked on her | Patrika News

मतदान से पहले जानलेवा हमले पर अदिति सिंह का आया बड़ा बयान, बताया किसने कराया था हमला

locationरायबरेलीPublished: May 14, 2019 05:33:54 pm

Submitted by:

Abhishek Gupta

रायबरेली में जिला पंचायत अध्यक्ष अवधेश सिंह के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान होने से पहले मंगलवार को जिला पंचायत सदस्यों पर जानलेवा हमला हुआ।

Aditi singh

Aditi singh

रायबरेली. रायबरेली में जिला पंचायत अध्यक्ष अवधेश सिंह के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान होने से पहले मंगलवार को जिला पंचायत सदस्यों पर जानलेवा हमला हुआ। मामले पर रायबरेली सदर से विधायक अदिति सिंह ने इस हमले के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष को जिम्मेदार ठहराया है। आपको बता दें कि बछरावां- लखनऊ मार्ग के टोल प्लाजा पर जिला पंचायत सदस्यों के वाहन पर टक्कर मार दी गई, जिससे कई लोग जख्मी हो गए। इस हमले में अदिति सिंह भी घायल हो गईं जिन्हें लखनऊ के एक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। उन्होंने इस मामले में कहा कि मेरी घेराबंदी कर मुझ पर हमला करवाया गया। हमलावरों के पास हथियार थे। मेरी गाड़ी की घेराबंदी कर पत्थर फेंके गए और मुझे जान से मारने की कोशिश की गई। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि शासन-प्रशासन अभी भी मौन है और कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही है।
ये भी पढ़ें- अमित शाह के इस ऐलान के बाद अखिलेश यादव का बड़ा बयान

जमकर हुआ बवाल-
मंगलवार को रायबरेली में जिला पंचायत अध्यक्ष अवधेश सिंह के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान होना था, जिसके लिए लिए सदस्य जिला पंचायत भवन पहुंच रहे थे। लेकिन उससे पहले बछरावां-लखनऊ मार्ग के टोल प्लाजा पर जमकर बवाल देखने को मिला। दबंगों ने जिला पंचायत सदस्यों के वाहन को टक्कर मार दी जिससे वे घायल हो गए। वहीं सदस्य राकेश अवस्थी का अपहरण भी किया गया और उनके साथ मारपीट की गई, हालांकि कुछ देर बाद उन्हें छुड़ा लिया गया। मामले की सूचना मिलते हुए प्रशासन हरकत में आया और मामले की जांच शुरू की।
ये भी पढ़ें- आप प्रत्याशी पर आपत्तिजनक टिप्पणी वाले पर्चों को लेकर अखिलेश ने दिया बड़ा बयान, भाजपा के लिए कही यह बात…

अदिति सिंह की गाड़ी पलटी-
सदर सीट से कांग्रेस विधायक अदिति सिंह पर भी कथित रूप से हमला किया गया। बताया जा रहा है कि विधायक अदिति सिंह की गाड़ी काफी दूर तक दबंगों के हमले से बचते हुए आगे चलती रही, लेकिन फिर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में अदिति सिंह के पैर में चोट आई। जिस जिला पंचायत अध्यक्ष अवधेश सिंह के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होने वाली थी, वह रायबरेली में कांग्रेस प्रत्याशी सोनिया गांधी के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरे भाजपा प्रत्याशी दिनेश सिंह के भाई हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो