कांग्रेस विधायक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बताया ईमानदार और पूजनीय लोग उनको भगवान की तरह मानते
कांग्रेस विधायक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बताया ईमानदार और पूजनीय लोग उनको भगवान की तरह मानते

रायबरेली . आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती के ऊपर आज रायबरेली में हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं के विरोध को चलते एक युवक ने विधायक सोमनाथ भारती के ऊपर काली स्याही फेंक दी थी। इसको लेकर हरचंदपुर कांग्रेस के विधायक ने अपने बयान में यूपी के मुख्यमंत्री की तारीफ करते नजर आए और उन्होंने कहा कि ऐसे विधायक के ऊपर देशद्रोह का मुकदमा होना चाहिए।
कांग्रेस विधायक ने की योगी की तारीफ
रायबरेली सदर के गेस्ट हाऊस में आज उस समय हंगामा हो गया जब दिल्ली के आम आदमी पार्टी के विधायक व पूर्व मंत्री सोमनाथ भारती के ऊपर हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओ का विरोध का सामना करना पड़ा। हिन्दू युवा वाहिनी के एक युवक ने विधायक के ऊपर काली स्याही फेकने को लेकर भी हंगामा हो गया। इस बात को लेकर विधायक और पुलिस में एक दूसरे को देखने की धमकी देने लगे। विधायक सोमनाथ भारती ने कोतवाल से उनकी वर्दी उतरवाने तक की बात कही थी। इस बात को लेकर आज कांग्रेस के हरचंदपुर विधायक राकेश सिंह ने अपने बयान में उत्तर प्रदेश सरकार की तारीफ करते नजर आए और उन पर उन्होंने आप विधायक पर देशद्रोह जैसे मुकदमा लगाने की भी बात कही है। रायबरेली के एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह जो कि भाजपा में है उनके यह छोटे भाई कांग्रेस के विधायक राकेश सिंह हैं जो काफी समय से कांग्रेस का विरोध भी करते नजर आ रहे हैं।
कांग्रेस विधायक राकेश सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पक्ष में दिया यह बयान
रायबरेली के हरचंदपुर कांग्रेस विधायक राकेश सिंह ने आम आदमी पार्टी के विधायक पूर्व मंत्री सोमनाथ भारती को बोले कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जैसा ईमानदार और पूजनीय मुख्यमंत्री शायद ही किसी प्रदेश में होगा और आप पार्टी के विधायक को जिसने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की भर्त्सना की अपशब्दों का प्रयोग किया ऐसे विधायक के ऊपर कठोर से कठोर कार्रवाई करें और देशद्रोह का मुकदमा चलाना चाहिए । उन्होंने मुख्यमंत्री को यह भी बताया कि उनकी जगह जगह पूजा और वह लोग उनको भगवान की तरह पूजते हैं। यह और कोई नहीं यह कांग्रेस के विधायक राकेश सिंह का कहना है,जोकि रायबरेली के एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह के छोटे भाई भी हैं जबकि एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह भाजपा में है और वर्तमान में हरचंदपुर विधायक राकेश सिंह भाजपा का पक्ष लेते नजर आ रहे हैं। इससे यह भी लग रहा है कांग्रेस के विधायक अपनी ही पार्टी के का विरोध कर रहे हैं और उत्तर प्रदेश के योगी की तारीफ कर रहे हैं।
अब पाइए अपने शहर ( Raebareli News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज