scriptरायबरेली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किसानों की समस्याओं को लेकर किया प्रदर्शन,केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ लगाए यह नारे | Congress workers in Rae Bareli protest against farmers' problems, shout slogans against central and state government | Patrika News

रायबरेली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किसानों की समस्याओं को लेकर किया प्रदर्शन,केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ लगाए यह नारे

locationरायबरेलीPublished: Oct 22, 2020 11:08:28 pm

Submitted by:

Madhav Singh

रायबरेली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किसानों की समस्याओं को लेकर किया प्रदर्शन
केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ लगाए यह नारे
 

रायबरेली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किसानों की समस्याओं को लेकर किया प्रदर्शन,केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ लगाए यह नारे

रायबरेली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किसानों की समस्याओं को लेकर किया प्रदर्शन,केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ लगाए यह नारे

रायबरेली . प्रदेश के अन्य जिलों में भले ही कांग्रेस पार्टी आम जनता और किसानों के मुद्दे को लेकर गंभीर नजर ना आ रही हो लेकिन सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली के कांग्रेसी अब किसानों के मुद्दे को लेकर प्रदेश की भाजपा सरकार को घेरने का मन बना चुके हैं और शायद यही वजह है कि किसानों की समस्याओं को लेकर बराबर जिला कांग्रेस कमेटी प्रदर्शन करती नजर आ रही है।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किसानों की समस्याओं को लेकर किया प्रदर्शन

आज कांग्रेस पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सबसे पहले धरना देकर सरकार को जगाने का काम किया । उसके बाद शहर में घूम घूम कर किसानों के मुद्दे को लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की यही नहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट परिसर में भी मौजूदा सरकार के विरोध में नारेबाजी की। कांग्रेस जिला अध्यक्ष पंकज तिवारी ने बताया कांग्रेस भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार को किसान विरोधी मानती है। किसानों को ना तो पर्याप्त आलू का बीज मिल पा रहा है। रायबरेली में उद्यान विभाग जिस तरह से आलू बीज में कालाबाजारी कर रहा है उसको लेकर किसान बेहद परेशान है, बिना किसानों को बीज मिले ही उद्यान विभाग रातो रात बीज गायब कर रहा है । चंद किसानों को आलू का बीज मुहैया हो रहा है जिससे किसानों में आक्रोश है इसके साथ ही सरकार ने धान खरीद का समर्थन मूल्य निर्धारित किया है लेकिन खरीद केंद्रों पर कालाबाजारी हो रही है किसानों को 8 से 10 रुपये में धान बेचने को मजबूर किया जा रहा है। जिससे किसान बेहद परेशान है किसानों को अपनी लागत मूल्य भी नहीं मिल पा रही है । यही नहीं सरकार ने किसानों के नलकूपों के बिजली के बिल भी इतने बढ़ा दिए हैं कि पिछली सरकारों ने कभी इतना बिजली का बिल नहीं बढ़ाया कांग्रेस पार्टी सरकार का विरोध करती है और किसानों के हितों के लिए बराबर खड़ी रहेगी । जब तक सरकार किसानों की इन समस्याओं को दूर नहीं करेगी तब तक कांग्रेस पार्टी सड़कों पर किसानों के लिए प्रदर्शन करती रहेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो