scriptरायबरेली में फर्जी आईडी से टिकट बेचने वाला क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ा | Crime Branch seller selling tickets with fake ID in Rae Bareli | Patrika News

रायबरेली में फर्जी आईडी से टिकट बेचने वाला क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ा

locationरायबरेलीPublished: Sep 24, 2020 10:19:53 pm

Submitted by:

Madhav Singh

रायबरेली में फर्जी आईडी से टिकट बेचने वाला क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ा

रायबरेली में फर्जी आईडी से टिकट बेचने वाला क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ा

रायबरेली में फर्जी आईडी से टिकट बेचने वाला क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ा

रायबरेली. खीरों थाना क्षेत्र में आने वाले साइबर कैफे संचालक को रेलवे क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है उसके कब्जे से पांच टिकट बरामद हुए हैं टीम ने मौके से कंप्यूटर व मोबाइल को भी अपने कब्जे में लिया है।
फर्जी आईडी से टिकट बेचने वाला क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ा

गुरुवार देर शाम रेलवे क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर यशवंत सिंह ने कस्बे के एक युवक द्वारा संचालित साइबर विला कैफे में छापा मारा टीम को कैफे में फर्जी टिकट बनाने की काफी समय से सूचना मिल रही थी जिसको लेकर टीम ने जब छापा मारा तो मौके से उसके कंप्यूटर में 5 ई टिकट मिले जिनमे संचालक ने अपनी तरफ से मेल आईडी डाली मिली थी। इंस्पेक्टर यशवंत सिंह ने बताया कि युवक द्वारा गैर कानूनी तरीके से निजी आईडी से बाहरी व्यक्तियों को टिकट देता था जिसकी 2 माह पूर्व उन्हें सूचना मिली थी और वह इसकी तलाश में लगे थे क्राइम ब्रांच टीम ने साइबर संचालक के ऊपर 143 रेलवे एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया है मौके से मिले कंप्यूटर व मोबाइल को भी अपने साथ ले गए हैं वही साइबर संचालक को बछरावां के रेलवे सुरक्षा बल के सुपुर्द कर दिया। टीम ने इसके पहले कस्बे की कई साइबर कैफे में छापा मारा लेकिन उन्हें कुछ संदिग्ध नहीं मिला।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो