scriptडीएम ने नूतन वर्ष पर गरीब दिव्यांग महिला को दी बैटरीयुक्त ट्राईसाइकिल व उसके मंगलमय भविष्य की कामना | DM gives battery-powered tricycle to poor disabled woman on new year a | Patrika News

डीएम ने नूतन वर्ष पर गरीब दिव्यांग महिला को दी बैटरीयुक्त ट्राईसाइकिल व उसके मंगलमय भविष्य की कामना

locationरायबरेलीPublished: Jan 02, 2021 10:36:25 am

Submitted by:

Madhav Singh

डीएम ने नूतन वर्ष पर गरीब दिव्यांग महिला को दी बैटरीयुक्त ट्राईसाइकिल व उसके मंगलमय भविष्य की कामना

डीएम ने नूतन वर्ष पर गरीब दिव्यांग महिला को दी बैटरीयुक्त ट्राईसाइकिल व उसके मंगलमय भविष्य की कामना

डीएम ने नूतन वर्ष पर गरीब दिव्यांग महिला को दी बैटरीयुक्त ट्राईसाइकिल व उसके मंगलमय भविष्य की कामना

रायबरेली . जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने कलेक्ट्रेट कक्ष के बाहर गरीब दिव्यांग महिला तारावती को नूतन वर्ष पर ठंड से राहत दिलाने के लिए कम्बल व बैटरीयुक्त ट्राईसाइकिल उपलब्ध कराते हुए उसके मंगलमय भविष्य की कामना की। डीएम ने कहा कि जिले के किसी भी आम जनता की किसी प्रकार की कोई समस्या हो तो वह स्वम आ कर मुझे अपनी समस्या बताये मै उसको हल करने की कोशिश करूंगा।
डीएम गरीब दिव्यांग महिला तारावती को दी बैटरीयुक्त ट्राईसाइकिल


बताया गया है कि विगत दिनों तारावती भारत सरकार की महिला एवं बाल विकास तथा टेक्सटाइल मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी ब्लाक डीह की ग्राम हाजीपुर में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का उद्बोधन मन की बात कार्यक्रम में आमजनमानस के साथ शामिल हुई थी जिसमें केन्द्रीय मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी ने आमजनमानस की समस्याओं को सुनने के दौरान तारावती को ट्राईसाईकिल दिलाने के लिए कहा था। डीएम ने कहा कि जिले के किसी भी आम जनता की किसी प्रकार की कोई समस्या हो तो वह स्वम आ कर मुझे अपनी समस्या बताये मै उसको हल करने की कोशिश करूंगा। इस मौके पर एसडीएम सलोन दिव्या ओझा, सिटी मजिस्ट्रेट युगराज सिंह, तहसीलदार, सूचना के मो0 राशिद रियाज अंसारी आदि अधिकारी मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो