रायबरेली

डीएम-एसपी ने त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन को शान्तिपूर्ण से कराया सम्पन्न, प्रत्येक पोलिंग बूथो का किया निरीक्षण

डीएम-एसपी ने त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन को शान्तिपूर्ण से कराया सम्पन्न, प्रत्येक पोलिंग बूथो का किया निरीक्षण

रायबरेलीJun 12, 2021 / 11:27 pm

Madhav Singh

डीएम-एसपी ने त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन को शान्तिपूर्ण से कराया सम्पन्न, प्रत्येक पोलिंग बूथो का किया निरीक्षण

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
रायबरेली. जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी एवं एसपी ने त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन प्रक्रिया के सुचारू रूप से सम्पन्न कराने हेतु कई पोलिंग बूथो का निरीक्षण किया। उन्होंने पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी सहित सुरक्षा में लगे समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोविड-19 कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए मास्क व सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए पंक्तिबद्ध तरीके से समय के अनुसार मतदान सम्पन्न कराएं।
डीएम-एसपी ने त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन को शान्तिपूर्ण से कराया सम्पन्न

जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन मतदान समस्त विकास खण्डों के विभिन्न मतदेय स्थलों पर निष्पक्ष, निर्भीक व शान्तिपूर्वक ढंग से मतदान सम्पन्न कराया। चुनाव सुचारू रूप से सम्पन्न कराने हेतु कई पोलिंग बूथो का निरीक्षण किया। उन्होंने पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी सहित सुरक्षा में लगे समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोविड-19 कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए मास्क व सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए पंक्तिबद्ध तरीके से समय के अनुसार मतदान सम्पन्न कराएं।
मतदान स्थलों के 100 मीटर के दायरे में न होने दे भीड़ को इकट्ठा

मतदान स्थलों के 100 मीटर के दायरे में किसी भी प्रकार की भीड़ न इकट्ठा होने दें तथा जो लोग मतदान कर चुके हों उन्हें तुरन्त मतदान स्थल से बाहर कर घर जाने को कहें। जिलाधिकारी ने चुनाव ड्यूटी में लगे सभी अधिकारियों से कहा कि सभी मतदेय स्थलों पर सकुशल चुनाव सम्पन्न कराएं। सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देश दिये कि वे पल पल की जानकारी कन्ट्रोल रूम को देते रहें तथा यदि किसी मतदेय स्थल पर किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत हो तो तत्काल उसका निराकरण करा ले। उन्होने कहा प्रत्येक दशा में सकुशल निष्पक्ष शान्ति तरीके से मतदान को सफल कराये। जो भी मतदाता मतदान कर चुका हो वह अनावश्यक बूथ पर न रूके। इसके अलावा मतदाताओ से यह भी बताते रहे कि किसी भी प्रकार की अफवाहो पर वह कतई ध्यान न दे। मतदान निष्पक्ष व निर्भीक भय रहित तरीके से हो रहा है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.