scriptस्वास्थ्य मेले में मौजूद थे भाजपा कार्यकर्ता और डॉक्टर्स, फर्श पर तड़पती रही गर्भवती महिला | doctors not provide help to pregnant women in raebareli | Patrika News

स्वास्थ्य मेले में मौजूद थे भाजपा कार्यकर्ता और डॉक्टर्स, फर्श पर तड़पती रही गर्भवती महिला

locationरायबरेलीPublished: Sep 21, 2018 12:01:31 pm

जिले के स्वास्थ्य अधिकारियों की लापरवाही से आम जनता को स्वास्थ्य सुविधाओं से वचिंत रखा जा रहा है।

raebareli

स्वास्थ्य मेले में मौजूद थे भाजपा कार्यकर्ता और डॉक्टर्स, फर्श पर तड़पती रही गर्भवती महिला

रायबरेली. प्रदेश सरकार स्वास्थ्य को लेकर करोड़ों रुपये का बजट प्रदेश के सभी जिलों में भेजती है लेकिन शायद जिले के स्वास्थ्य अधिकारियों की लापरवाही से आम जनता को स्वास्थ्य सुविधाओं से वचिंत रखा जा रहा है। फिर चाहे गर्भवती महिला को अस्पताल तक पहुंचाने में एम्बुलेंस का मौके पर न पहुंचना हो या लोगों को दवाईयों के लिये बाहर से दवाईयां लेने पर मजबूर होना पड़ता। कहीं न कहीं यह आये दिन की समस्यायें हैं। सरकार के अधिकारी जांच करने पहुंचते तो हैं लेकिन खानापूर्ति करके चले जाते हैं। आजतक किसी स्वास्थ्य अधिकारी या कर्मचारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं हुई है। यह है यूपी सरकार की बड़ी बड़ी बातें।

रायबरेली हरचंदपुर क्षेत्र के पहरावा निवासी रंजीत की पत्नी सुषमा गर्भवती बताई जा रही है। अचानक पेट में दर्द हुआ, परिजनों ने तुरंत इसकी सूचना वहां की आशा मंजू को दी। मौके पर पहुंची आशा ने 102 एंबुलेंस फोन कर बुलाया और नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरचंदपुर पहुंचाया। जहां पर महिला को डॉक्टर ने गंभीर देख रायबरेली रेफर कर बाहर कर दिया। वहां की आशा बहू ने 102 नंबर एंबुलेंस को कॉल लगाने का प्रयास किया लेकिन कॉल ही नहीं लगी लगभग 40 से 45 मिनट पीड़ित फर्श पर तड़पती रही। वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य मेले का कार्यक्रम चल रहा था और किसी ने इस तरफ ध्यान देने का प्रयास नहीं किया। मीडिया के हस्तक्षेप के बाद डॉक्टरों ने आनन-फानन में महिला को बैड पर लिटा कर उपचार शुरू कर दिया। स्वास्थ्य मेले में लगभग लगभग सारे डॉक्टर व भाजपा के लोग भी मौजूद रहे। लेकिन किसी ने तड़पती महिला की ओर ध्यान देना उचित नहीं समझा।

भाजपा जिलाअध्यक्ष रामदेव पाल से इस मामले में पत्रिका ने बात की तो उनका कहना है मैं मेले के कार्यक्रम में था लेकिन जब मैं कार्यक्रम में गया तो यह महिला नहीं थी। कुछ समय बाद मैं बाहर निकला तो यह महिला का वहां पर मौजूद डाक्टर स्ट्रेचर पर इसका इलाज कर रहे थे। इसके बाद मै गाड़ी में बैठते-बैठते डिप्टी सीएमओ से महिला का सही इलाज करने के लिये बोलकर आया था।

 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो