script

चुनाव ड्यूटी को कटवाने को लेकर कर्मचारियों ने बताई कुछ इस तरह की अलग-अलग समस्याएं

locationरायबरेलीPublished: Apr 07, 2021 11:31:56 pm

Submitted by:

Madhav Singh

चुनाव ड्यूटी को कटवाने को लेकर कर्मचारियों ने बताई कुछ इस तरह की अलग-अलग समस्याएं

चुनाव ड्यूटी को कटवाने को लेकर कर्मचारियों ने बताई कुछ इस तरह की अलग-अलग समस्याएं

चुनाव ड्यूटी को कटवाने को लेकर कर्मचारियों ने बताई कुछ इस तरह की अलग-अलग समस्याएं

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क

रायबरेली. जिले में पंचायत चुनाव को लेकर कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है जिसको लेकर कर्मचारियों में काफी अफरा तफरी मची हुई है। ड्यूटी कटवाने को लेकर लोग अलग-अलग तरीके से अधिकारियों को अपनी समस्याएं बता रहे हैं। कोई कहता है मेरी सास की तबीयत काफी दिनों से खराब चल रही है मैं ही उनको देखने वाली हूं, कोई कहता है मेरी पत्नी उठ नहीं पाती है और मेरे बेटे बाहर नौकरी करते हैं कृपया मेरी ड्यूटी कर कटवा दीजिए । इस तरह की तमाम समस्याओं को लेकर जिला विकास अधिकारी के सामने मामले आए हैं।
चुनाव ड्यूटी को कटवाने को लेकर कर्मचारियों ने बताई समस्याएं

पंचायत चुनाव में ड्यूटी कटवाने के लिए जिला विकास अधिकारी के यहां प्रार्थना पत्रों की भरमार हो गई है । वहीं चिकित्सा समस्या से जूझ रहे कर्मचारियों की जांच के लिए मेडिकल टीम गठित कर दी गई है । पंचायत चुनाव में इस बार संविदा कर्मचारियों तक को नहीं छोड़ा गया है । कर्मचारियों की कमी के चलते सफाई कर्मी व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों तक को लगा दिया गया है । पहली बार आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है । वहीं ड्यूटी से निजात पाने के लिए कर्मचारी अपनी समस्याओं से अधिकारियों को अवगत करा रहे हैं । कई महिला कर्मचारियों ने अपनी सास की सेवा करने के लिए ड्यूटी से मुक्त करने की मांग की है तो कई लोगों ने पत्नी की सेवा के लिए मुक्त किए जाने की मांग की है । ऐसे कर्मचारियों के साथ गर्भवती महिलाओं को ड्यूटी से मुक्त किए जाने की कवायद की जा रही है । हालांकि मेडिकल को आधार बनाकर ड्यूटी से मुक्त करने की मांग करने वालों का परीक्षण होगा । सीएमओ की देखरेख में एक टीम गठित की गई है । जिसकी जांच के बाद ही ड्यूटी से मुक्त मिलेगी ।

ट्रेंडिंग वीडियो