scriptरायबरेली रोजगार मेले का आयोजन, 2 दर्जन कंपनियों में युवाओं को नौकरी | employment fair organized jobs for youth in dozen company RaeBareli | Patrika News

रायबरेली रोजगार मेले का आयोजन, 2 दर्जन कंपनियों में युवाओं को नौकरी

locationरायबरेलीPublished: May 06, 2022 07:00:05 pm

Submitted by:

Dinesh Mishra

उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। जिसमें सैकड़ों की संख्या में युवाओं को रोजगार मिला है।

Rojgar Mela in Raebareli

Rojgar Mela in Raebareli

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार लगातार बेरोजगारों के लिए अलग-अलग रोजगार दिलाने की योजनाएं ला रही है एवं उन को रोजगार दिलाने के कई उपाय भी करती नजर आ रही है। इसी योजना के तहत आज जिला सेवायोजन कार्यालय परिसर में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन आज किया गया । कार्यक्रम का शुभारम्भ सुश्री तनुजा यादव , प्रभारी जिला सेवायोजन अधिकारी द्वारा किया गया । उन्होंने अभ्यर्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि विश्व सम्भावनाओं से परिपूर्ण है । रोज नये – नये कॅरियर विकल्पों का आगाज हो रहा है । आपकी सबसे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी यह है कि अपने कौशल व अभिरूचि के अनुसार कॅरियर का चुनाव करें ।
यहाँ मिल रहा छोटा सा अवसर लेकिन जीवन को दे सकते है नया आयाम


जिला सेवायोजन कार्यालय परिसर में आज एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया था । कार्यक्रम का शुभारम्भ सुश्री तनुजा यादव व प्रभारी जिला सेवायोजन अधिकारी द्वारा किया गया । उन्होंने आये हुए सभी अभ्यर्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि विश्व सम्भावनाओं से परिपूर्ण है। रोज नये – नये कॅरियर में रोजगार की संभावनाएं नजर आ रही है। आपकी सबसे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी यह है कि अपने कौशल व अभिरूचि के अनुसार कॅरियर का चुनाव करें । यहाँ मिल रहा छोटा सा अवसर आपके जीवन को नया आयाम दे सकता है । नियोजकों से संवाद करें सेवा शर्तों के बारे में पता करें । उसी नियोजक के यहाँ सेवा का चयन करें , जिससे आपके सपने साकार हो सके । कम्पनी प्रतिनिधियों द्वारा अपनी कम्पनी की सेवा शर्तों के बारे में जानकारी दी गयी । मेले में 4 कम्पनियों द्वारा साक्षात्कार की प्रक्रिया पूर्ण की गयी थी। जिसमें 226 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया था । विभिन्न पदों के लिये कुल 52 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया।
स्फाकिया ऐरोटेक ओपीसी प्रा.लि. द्वारा 12 पुखराज हेल्थ केयर प्रा.लि. द्वारा 21 मेक आर्गेनिक इण्डिया द्वारा 11 एवं एक्सजेंट एक्वा प्रा. लि. द्वारा 8 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया । सुश्री तनुजा यादव प्रभारी जिला सेवायोजन अधिकारी, आलोक मिश्र सहायक रोजगार सहायता अधिकारी एव संतोष प्रजापति सहायक रोजगार सहायता अधिकारी द्वारा कम्पनी प्रतिनिधियों का सम्मिलित रूप से धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो